मैनपुरी। कन्नौज से सांसद (Kannauj MP) रह चुकी डिंपल यादव (Dimple Yadav) अब नई सीट मैनपुरी (new seat mainpuri) से लोकसभा चुनाव (lok sabha election) लड़ने के लिए सोमवार को नामांकन पत्र भरेंगी। इसी के साथ ही वह मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की विरासत के भरोसे अपने प्रचार अभियान का आगाज करेंगी। नामांकन से पहले डिंपल यादव अपने ससुर मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें याद करेंगी। मुलायम के निधन के चलते न कोई जनसभा होगी और न ही रोड शो किया जाएगा। डिंपल का नामांकन अभियान पूरी तरह सादगीपूर्ण होगा।
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) परिवार समेत शनिवार को ही सैफई पहुंच गए थे। सपा की मैनपुरी इकाई ने नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए सारी तैयारियां कर ली गईं हैं। चार सेट में नामांकन पत्र भरवाने व प्रस्तावकों के नाम भी तय हो गए हैं। नामांकन के बाद डिंपल यादव का औपचारिक तौर पर प्रचार अभियान शुरू हो जाएगा। उनका इरादा ग्रामीण इलाकों में सघन प्रचार करने का है। मुलायम परिवार के अन्य सदस्य धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव पहले से ही प्रचार अभियान में जुटे हैं। यह दोनों नेता मैनपुरी का लोकसभा उपचुनाव जीत चुके हैं। इसलिए धर्मेंद्र यादव व तेज प्रताप यादव को यहां के चुनावी मिजाज का खासा अनुभव है जो अब सपा के काम आएगा।
मुलायम का परिवार एक साथ
अखिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव स्व. रणवीर सिंह की स्मृति में हुए हवन कार्यक्रम में शमिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसमें शिवपाल के बेटे आदित्य भी शामिल हुए। अखिलेश यादव ने इस आयोजन की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
अखिलेश अब मुलायम के पुराने साथियों को साथ लेंगे
सूत्र बताते हैं कि अखिलेश यादव समाजवादी क्रांति रथ के जरिए भी प्रचार कर सकते हैं। मैनपुरी के दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में मुलायम सिंह यादव के समर्थकों की भारी तादाद है। इन बुर्जुग ग्रामीणों का मुलायम सिंह से भावात्मक लगाव रहा है। अब अखिलेश इनको भी अपने गांवों में नेताजी के नाम पर वोट करने के लिए अन्य लोगों को प्रेरित करने को कहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved