• img-fluid

    मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल यादव, 2.56 लाख वोट से आगे

  • December 08, 2022


    मैनपुरी । समाजवादी पार्टी संस्थापक (Samajwadi Party Founder) मुलायम सिंह यादव के निधन (Death of Mulayam Singh Yadav) से खाली हुई (Vacated) मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Seat) पर हुए उपचुनाव के बाद वोटों की गिनती में (In the Counting of Votes after the By-Election) अखिलेश यादव की पत्नी (Wife of Akhilesh Yadav) डिंपल यादव (Dimple Yadav) 2.56 लाख वोट से आगे हो गई हैं (Leading with 2.56 Lakh Votes) ।


    बीजेपी के रघुराज शाक्य लगातार पिछड़ रहे हैं। वो अपने घर के बूथ धौलपुर में भी डिंपल से पीछे रह गए। मैनपुरी लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली पाचों विधानसभा सीटों जसवंतनगर, करहल, भोगांव, किशनी और मैनपुरी सदर सीट पर डिंपल आगे चल रही हैं। डिंपल यादव लगभग एकतरफा बढ़त बनाए हुए है।

    शिवपाल यादव का गढ़ कही जाने वाली जसवंतनगर सीट पर डिंपल यादव ने रघुराज शाक्य से एक लाख से ज्यादा की लीड ली। डिंपल ने जसवंतनगर में शिवपाल की जीत का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है जो 90 हजार के लगभग वोट के अंतर से जीते थे। डिंपल को जसवंतनगर में एक लाख से ऊपर की लीड मिली है।

    डिंपल यादव को अभी तक की गिनती में पांच लाख 48 हजार 838 वोट मिल चुके हैं, जबकि बीजेपी के रघुराज शाक्य को 292320 वोट मिले है। मुलायम सिंह खुद 2019 में मैनपुरी 94 हजार के अंतर से जीते थे। मुलायम वैसे यह सीट 2015 में 364666 वोट के अंतर से जीते थे।

    Share:

    शिवसेना नेता संजय राऊत को मिली जान से मारने की धमकी

    Thu Dec 8 , 2022
    मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के नेता और राज्यसभा (Leader and Rajya Sabha) के सदस्य संजय राऊत को दो बार फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस तरह की जानकारी खुद संजय राऊत (Sanjay Raut) ने गुरुवार को मुंबई में पत्रकारों को दी। संजय राऊत ने पत्रकारों को बताया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved