• img-fluid

    मैनपुरी उपचुनाव के लिए डिंपल यादव ने दाखिल किया नामांकन

  • November 14, 2022


    मैनपुरी । मैनपुरी उपचुनाव के लिए (For Mainpuri By-Election) समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी (Samajwadi Party Candidate) डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने 14 नवंबर को (On 14 November) नामांकन दाखिल कर दिया (Filed Nomination) । इस दौरान उनके पति और सपा प्रमुख अखिलेश यादव उनके साथ रहे। बता दें नामांकन करने से पहले डिंपल यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मुलायम सिंह यादव के स्मारक स्थल पर गईं। इस दौरान ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर हाथ जोड़कर प्रार्थना की।


    अखिलेश यादव ने फोटो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा था कि मैनपुरी उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी के रूप में दरअसल नेताजी की समाजवादी आस्थाओं का ही नामांकन हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों के लोगों और जनमानस ने सैफई आकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी है, उसका सच्चा परिणाम ये होगा कि सपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी।’ बता दें, मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है। डिंपल इससे पहले सपा की मजबूत सीटें रही फिरोजाबाद और कन्नौज को सुरक्षित नहीं रख सकी थी। ऐसे में देखना है कि तीन दशक से जिस सीट पर सपा जीत दर्ज कर कर रही है, उसे डिंपल यादव कैसे बरकरार रखती हैं?

    अखिलेश यादव 2009 में कन्‍नौज और फिरोजाबाद से सांसद चुने गए थे, जिसके बाद उन्‍होंने फिरोजाबाद से इस्‍तीफा दे दिया था। ऐसे में फिरोजाबाद उपचुनाव में अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव को सपा ने मैदान में उतारा था जिनके सामने कांग्रेस से राजबब्बर मैदान में थे। सपा की लाख कोशिश के बाद भी डिंपल यादव फिरोजाबाद से उपचुनाव हार गईं थी। इसके बाद डिंपल 2012 में संसद तब पहुंचीं, जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने और कन्नौज सीट से इस्तीफा दे दिया था।

    कन्नौज उपचुनाव में डिंपल यादव 2012 में निर्विरोध चुनी गई थीं, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट को डिंपल यादव को महज 19,907 वोटों से जीत हासिल हुई थी, जबकि यूपी की सत्ता पर सपा का कब्जा था और मुख्यमंत्री खुद अखिलेश यादव थे, लेकिन यूपी की सियासत ने करवट ली तो डिंपल यादव 2019 चुनाव में कन्नौज सीट हार गईं, उस वक्त डिंपल को बसपा का भी समर्थन था, लेकिन यह सीट बीजेपी के खाते में चली गई। सुब्रत पाठक यहां से बीजेपी के सांसद चुने गए।

    Share:

    UP: लेवाना होटल सुइट्स पर कार्रवाई का नोटिस जारी, नौ दिसंबर को चलेगा बुलडोजर

    Mon Nov 14 , 2022
    लखनऊ । एलडीए (LDA) ने नजूल की जमीन पर बने यजदान अपार्टमेंट को सोमवार से जमींदोज करने की कार्रवाई के साथ ही अग्निकांड (fire accident) में चार मौतों के दोषी चर्चित लेवाना होटल पर भी कार्रवाई करने की नोटिस जारी कर दी है। एलडीए हजरतगंज के मदन मोहन मालवीय मार्ग स्थित लेवाना सुइट्स होटल पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved