img-fluid

‘पंजाब 95’ को बिना किसी कट के रिलीज करने पर अड़े दिलजीत दोसांझ, CBFC ने सर्टिफिकेट देने के लिए रखी ये शर्त

February 13, 2025

डेस्क: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ हमेशा किसी न किसी वजह के चलते सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. अपने टूर को लेकर भी दिलजीत दोसांझ काफी लाइमलाइट में छाए रहे. इसके अलावा सिंगर और एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पंजाब 95’ को लेकर भी खबरों में छाए रहते हैं. ‘पंजाब 95’ को कुछ वक्त के लिए डीले किया गया है. फिल्म की रिलीज की देरी के पीछे CBFC को माना जा रहा है. दरअसल CBFC की तरफ से अभी तक फिल्म को सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया है. वहीं अब दिलजीत ने फिल्म की रिलीज से पहले एक शर्त रखी है.

दिलजीत ने कुछ महीने पहले ही ‘पंजाब 95’ की अनाउंसमेंट की थी. हालांकि सेंसर बोर्ड ने मांग की है कि भारत में फिल्म रिलीज करने से पहले मेकर्स को 120 कट लगाने होंगे. दिलजीत और फिल्ममेकर हनी त्रेहान अपनी इस फिल्म ‘पंजाब 95’ को बिना किसी कट के रिलीज करने के लिए सेंसर बोर्ड से काफी लड़ाई कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, दिलजीत दोसांझ ने ‘पंजाब 95’ की रिलीज से पहले एक शर्त रखी है.


दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम लाइव किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर सीबीएफसी फिल्म से सीन काटती है तो वह पंजाब 95 को सपोर्ट नहीं करेंगे. उन्होंने अपने लाइव सेशन के दौरान पंजाबी में बात की. दिलजीत ने कहा, ”मुझे उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही भारत में रिलीज होगी. मैं केवल उसी फिल्म का समर्थन करूंगा जो बिना किसी कट के पूरी तरह से रिलीज होगी. अगर आप फिल्म को बिना कट के रिलीज करेंगे तो मैं आऊंगा. वरना, कट के साथ कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे उम्मीद है कि कोई हल निकलेगा और फिल्म पंजाब में रिलीज होगी.”

फिल्म के डायरेक्टर हनी ने भी दिलजीत दोसांझ का लाइव शेयर करते हुए कहा कि अगर ‘पंजाब 95’ कई कट्स के साथ रिलीज होगी तो वह बतौर डायरेक्टर फिल्म के साथ अपना नाम नहीं जोड़ेंगे. मैं सीबीएफसी की अनुचित और राजनीतिक रूप से मांगों का सपोर्ट नहीं करूंगा. मैं अपनी फिल्म और अपनी टीम के साथ खड़ा हूं. मैं अपने प्रति उनके विश्वास को कभी कम नहीं होने दूंगा. जल्द ही न्याय मिलेगा और मुझे उम्मीद है कि दुनिया जल्द ही इस फिल्म को बिना किसी कट के देखेगी.

Share:

  • शापित गांव! साल में एक दिन सभी लोग घरों पर ताला लगाकर हो जाते हैं गायब

    Thu Feb 13 , 2025
    अनंतपुर: भारत में एक ऐसा गांव हैं, जहां पर लोग एक अजीब प्रथा का पालन करते आ रहे हैं. गांव वाले सभी लोग साल में एक दिन घरों में ताले बंद कर देते हैं. वह सिर्फ घर ही नहीं बल्कि गांव में मौजूद मंदिर और स्कूलों में भी उस दिन ताला बंद कर देते हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved