img-fluid

दिलजीत दोसांझ ने आंदोलन में शामिल किसानों के लिए दान में दिए 1 करोड़ रुपये

December 06, 2020


नई दिल्ली । पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत सिंह दोसांझ (Diljit Dosanjh)  शुरुआत से ही किसान आंदोलन (farmers movement) को अपना समर्थन दे रहे हैं। अब उन्होंने किसानों को 1 करोड़ रुपये दान में दिए ताकि वह गर्म कपड़े खरीद सकें और सर्द रातों में थोड़ा आराम मिल सके। ठंड के मौसम में पंजाब के किसान और बुजुर्ग सिंघू बॉर्डर पर बैठकर धरना दे रहे हैं। ऐसे में दिलजीत ने सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है।

इस बारे में दिलजीत ने नहीं बल्कि पंजाबी सिंगर ने अपने एक वीडियो मैसेज में खुलासा किया है। साथ ही दिलजीत को उनके योगदान के लिए शुक्रिया भी कहा है। दिलजीत सिंह दोसांझ ने कहा, ‘हमारा केंद्र से सिर्फ एक अनुरोध है कि कृपया किसानों की मांगों को पूरा करें। यहां सभी लोग शांति से बैठे हैं और पूरा देश किसानों के साथ है।’ दिलजीत दोसांझ ने आगे कहा, ‘आप सभी को सलाम, किसानों ने एक नया इतिहास रचा है। यह इतिहास आने वाली पीढ़ियों को सुनाया जाएगा। किसानों के मुद्दों को किसी के भी सामने नहीं लाया जाना चाहिए।’

किसान आंदोलन को लेकर अभिनेता दिलजीत दोसांझ और अभिनेत्री कंगना रानौत के बीच ट्विटर पर तीखी बहस छिड़ी हुई है। दोनों के बीच यह बहस कंगना के एक ट्वीट को लेकर शुरु हुआ था जिसमें कंगना ने किसान आंदोलन की एक बुजुर्ग को शाहीन बाग आंदोलन से प्रसिद्ध हुई दादी बिल्किस बानो बताया।

उन्होंने फिर रिट्वीट करते हुए दोनों बुजुर्ग महिलाओं की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि यह शाहीन बाग वाली दादी हैं जो 100 रुपये में प्रदर्शन करने के लिए उप्लब्ध हैं। लोगों के सवाल उठाने पर कंगना ने कथित तौर पर अपना ट्वीट हटा दिया। इसके बाद दोसांझ ने बीबीसी द्वारा किसान आंदोलन वाली बुजुर्ग महिला के साक्षातकार की एक क्लिप साझा करते हुए कंगना को टैग कर लिखा,“सबूत के साथ यह सुनो कंगना। किसी को इतना अंधा नहीं होना चाहिए।।। तुम कुछ भी बोलती हो।”

उसके बाद कंगना ने दोसांझ को करण जौहर का ‘पालतू’,‘चाटुकार’ कहते हुए पूछा कि दिल्ली दंगे कराने वाले किसी इंसान का बचाव करते हुए उन्हें शर्म नहीं आती क्या? उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी बिल्किस बानो के लिए थी ना कि किसान आंदोलन वाली महींदर कौर के लिए। इस पर दोसांझ ने भी पलटवार करते हुए रानौत से पूछा कि कंगना जिन लोगों के साथ काम कर चुकी हैं सबकी चापलूस थीं क्या।।।और अगर थीं तो फेहरिस्त लंबी है। उन्होंने लिखा,“…ये लोग बॉलीवुड से नहीं है, पंजाब से हैं। तुम्हें झूठ बोलकर लोगों को भड़ाकर उनकी भावनाओं से खेलने आता है।” खुद को पंजाबी बताते हुए दोसांझ ने कहा कि औरत होकर भी कंगना को किसी की मां-बहन से बात करने की तमीज नहीं है।

Share:

टाटा की अनुषंगी कंपनी अर्थ रूल्स ने एमएपी कॉफी बुचेरी समूह को 6.74 करोड़ में बेचा

Sun Dec 6 , 2020
मुम्बई। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) ने वेबसाइट द्वारा दी गयी जानकारी में बताया कि उसनी अस्ट्रेलिया में स्थित अनुषंगी कंपनी अर्थ रूल्स ने अपना एमएपी कॉफी कारोबार बुचेरी समूह को 12.5 लाख अस्ट्रेलियाई डॉलर (6.74 करोड़ रुपये) में बेचा है। टीसीपीएल की वेबसाइट द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक एमएपी कॉफी की स्थापना 2002 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved