इन्दौर। इंदौरियों का दिल जीतने आए दिलजीत ने आज सुबह पौ फटते ही इंदौर की 56 दुकान पर जाकर पोहे का स्वाद चखा और पलासिया सेल्फी पॉइंट से इंदौरियों को साइकिल चलाकर स्वस्थ रहने का संदेश भी दिया। जैसे ही फैंस को पता चला कि शहर में तफरीह करने उनके पसंदीदा सिंगर निकले है, तो 56 दुकान पर उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ इकट्ठा हो गई। आज शाम दिलजीत दोसांझ बायपास के सी 21 इस्टेट ग्राउंड में अपने टूर के तहत लाइव परफोर्म करेंगे। कल वे जब इंदौर पहुंचे, तब से ही उनके फैंस उनसे मिलने के लिए बेताब हैं। कई युवाओं ने देर रात तक उनके होटल के बाहर भी डेरा जमाए रखा और आज अलसुबह दिलजीत इंदौर की सैर पर निकल पड़े। दिलजीत ने 56 दुकान जाकर पोहे खाए और कुछ को अपने हाथों से खिलाए भी। इस दौरान पहले तो 56 दुकान पर कोई नहीं था, लेकिन जैसे ही पता चला कि दिलजीत पहुंचे है, तो कुछ फैंस वहां उनसे मुलाकात के लिए पहुंच गए। दिलजीत ने भी निराश नहीं किया। वे बेहद ही आत्मीयता से मिले। सोशल मीडिया पर शेयर पलों में उन्होंने फैंस से कहा कि इंदौर की 56 दुकान का पोहा मशहूर है और ये मुझे हर दिन खाना ही होता है, तो मैं आज भी खाऊंगा।
साइकिल राइडर से की मुलाकात
दिलजीत ने पलासिया सेल्फी पॉइंट पर शहर की महिला साइकिल राइडर और अन्य से भी मुलाकात की। 4 साइकिल राइडर यहां पर उनसे मिले। दिलजीत ने कहा कि वे खासतौर पर उनसे मिलने के लिए यहां आए है। डॉ डॉली धीर, अर्जुन, सुनील और अभिषेक ने बीते दिनों दिलजीत के बर्थडे और उनके 40 गीतों को लेकर 40 किलोमीटर की एक साइकिल राइड की थी, जिसके वीडियो वायरल हुआ था और ये दिलजीत तक भी पहुंचा था, जिसके बाद आज सुबह ने पलासिया सेल्फी पॉइंट पर इनसे मिलने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने यहां से संदेश भी दिया कि सुबह उठें… साइकिलिंग करें और अपनी सेहत का ध्यान रखें। उन्होंने शो के टिकट्स देकर टीम को शो पर आमंत्रित भी किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved