मुंबई। साल 2020 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी मनहूस रहा है। एक के बाद एक बॉलीवुड अपने कलाकारों को खोता चला जा रहा है। अब ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार के परिवार से एक दुखद खबर सामने आई है। दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन हो गया है, वह कोरोना महामारी से पीड़ित थे। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बीते दिनों उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। असलम खान को सांस फूलने की शिकायत थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल ले जाने की सलाह दी थी। उल्लेखनीय है कि दिलीप कुमार के एक और छोटे भाई एहसान खान भी कोविड-19 बीमारी से ग्रसित हैं। उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। एहसान फिलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved