img-fluid

सवा सौ साल पुरानी डीआरपी पुलिस लाइन के जर्जर मकान होंगे जमींदोज

March 11, 2023

इन्दौर (Indore)। इन्दौर शहर की सबसे पुरानी पुलिस लाइन (oldest police line) के जल्द ही भाग्य सुधरने वाले हैं। यहां वर्षों से जर्जर पड़े मकानों को जमींदो•ा कर वहां 4000 नए आवासों का निर्माण किए जाने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है। वहां से हरी झंडी मिलते ही कामकाज शुरू हो जाएगा।

इन्दौर शहर में 1905 में पुलिस लाइन का निर्माण किया गया था। जहां कर्मचारियों के लिए आवास बनाए गए थे, लेकिन अब वह जर्जर हालत में हो गए हैं और उनका रखरखाव भी ठीक से नहीं हो पा रहा है। कुछ माह पूर्व एक प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया था, जिसमें पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए नए आवास बनाने की बात कही गई थी।


पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन की मदद से यहां नए मकान बनाए जाने की योजना है। रक्षित निरीक्षक जयसिंह तोमर के मुताबिक 300 से ज्यादा कबेलू वाले क्वार्टरों की हालात जर्जर हो चुकी है। सैकड़ों ऐसे कर्मचारी हैं और उन्हें किराये के मकानों में मजबूरन रहना पड़ रहा है। नए आवास बनने के बाद आवास की समस्या भी कुछ हद तक हल हो जाएगी। दूसरी ओर आवासहीन पुलिसकर्मियों को भी नए आवास मिलने की उम्मीद जागेगी। तोमर ने बताया कि पुलिस लाइन के मकानों को जमींदो•ा करने की कार्रवाई संभवत: अप्रैल मई तक होगी।

Share:

कोई बोला- शास्त्री ब्रिज बिना तोड़े चौड़ा कर दो किसी ने कहा- पहले आधा हिस्सा बना दो

Sat Mar 11 , 2023
सुझाव सुनकर अफसर भी चौंके, मुश्किल से माने विधायक इन्दौर (Indore)। शहर की धडक़न माने जाने वाले शास्त्री ब्रिज को तोडक़र नया ब्रिज (new bridge) बनाने को लेकर शुक्रवार को कलेक्टोरेट में हुई अधिकारियों- जनप्रतिनिधियों (Officials – People’s Representatives) की बैठक में कुछ सुझाव ऐसे आए कि अफसरों ने अपना माथा पकड़ लिया। किसी जनप्रतिनिधि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved