महिदपुर। थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर ने पुलिस लाइन स्थित पुलिस आवास का गहनता से निरीक्षण किया। आवासों की जर्जर हालात को देखकर अचरज किया। आवासों में वर्षा ऋतु में जमीन से व छतों से पानी का रिसाव, जहरीले सांप का आवागमन, जर्जर दीवारें, देखकर अचंभित होकर बोले मेरा पुलिस परिवार किन कठिन परिस्थितियों में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। जब पुलिस विभाग का परिवार ही सुरक्षित नहीं तो किस मानसिकता से कार्य करेंगे।
जहाँ पुलिस जनसेवक के रूप में दिन रात नगर की शांति के लिए अपना कर्तव्य निभाती है, वहीं पुलिस के परिवार के आवास में रह रहे परिवार किस परिस्थिति में रहता है। जब इसकी जानकारी थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर को निरीक्षण के दौरान पता चली तब थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने शीघ्र ही आवासीय कालोनी का प्राक्कलन बनाकर उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर कार्य को करवाने का निर्णय लिया। नाम नहीं बताने पर एक पुलिसकर्मी का कहना है कि हम सुविधा के अभाव में भी जनसेवक के रूप में अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से करते है लेकिन ड्यूटी करते समय परिवार की चिंता भी सताती रही है। विदित हो कि पूर्व में जिले के आईजी, एसपी रेंक के वरिष्ठ अधिकारियों के थाने के औचक निरीक्षण के दौरान उक्त पुलिस आवासीय कालोनी की दुर्दशा का हाल ग्राम रक्षा समिति अनुभाग संयोजक अर्जुनसिंह ठाकुर ने भी बताया था, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल पुलिस आवास का निरीक्षण किया था और नवीनीकरण का आश्वासन दिया था। परंतु अभी तक किसी भी प्रकार कोई आदेश पुलिस आवास के नवीनीकरण का नहीं आया है। अब थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर के पुलिस आवास के औचक निरीक्षण से फिर से उम्मीद जगी है।