देर से परमिशन लेने पहुंचे तो चुनाव आयोग ने नहीं दी मंजूरी
इंदौर। ढाई हजार से अधिक जिले के मतदान केन्द्रों (polling stations) को भी तैयार किया जा रहा है, जहां 17 नवम्बर को वोट डलना है। इंदौर नगर निगम (Indore Nagar nigam) सीमा में 1622 केन्द्र आते हैं, जिनकी रंगाई, पुताई, मरम्मत से लेकर आधारभुत सुविधाएं जुटाने में निगम जुटा है। कल आयुक्त ने कई मतदान केन्द्रों का अवलोकन भी किया और 15 अक्टूबर तक कमियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। लगभग एक दर्जन जर्जर और खतरनाक, खस्ताहाल भवनों में भी मतदान केन्द्र बना दिए हैं और आयोग को इन केन्द्रों को बदलने की परमिशन देरी से मांगी गई, जो नहीं मिली।
जिला प्रशासन ने निगम द्वारा घोषित एक दर्जन जर्जर मतदान केन्द्रों को बदलने की अनुमति आयोग से देरी से मांगी और तब तक चूंकि चुनावी प्रक्रिया आयोग घोषित कर चुका था। लिहाजा अब मतदान केन्द्र परिवर्तन की अनुमति आयोग ने नहीं दी। दूसरी तरफ निगम भी चिंतित है इन खतरनाक घोषित केन्द्रों को लेकर कि कहीं कोई दुर्घटना ना हो जाए। मालवा मिल कम्युनिटी भवन की हालत भी इसी तरह जर्जर है, जहां पर 6 केन्द्र बनाए गए हैं। इसी तरह झोन क्र. 11 के अंतर्गत मनोरमागंज स्थित जागृति स्कूल को भी केन्द्र बना दिया। जबकि 03.09.2021 को ही निगम के भवन अधिकारी द्वारा इसे खतरनाक जीर्ण-शीर्ण घोषित करते हुए तत्काल उपयोग बंद करने का पत्र भी प्राचार्य और प्रबंधक जागृति स्कूल के नाम जारी किया और थाना पलासिया को भी इसकी सूचना दी गई। इस पत्र में भवन अधिकारी ने स्पष्ट लिखा कि सम्पूर्ण भवन जीर्ण-शीर्ण होकर खतरनाक है और मानव जीवन को क्षति पहुंच सकती है। बावजूद इसके जिला निर्वाचन कार्यालय ने इस खतरनाक घोषित भवन को भी मतदान केन्द्रों की सूची में शामिल कर लिया। इस तरह लगभग एक दर्जन मतदान केन्द्र जर्जर हैं, जिनकी मरम्मत अब निगम को करवाना पड़ेगी। मगर साथ में जोखिम भी रहेगा। कल आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह ने अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, क्षेत्रीय झोनल और अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ जावरा कम्पाउंड, मनोरमागंज, अहिल्या पल्टन, मालवा मिल कम्युनिटी हॉल, गोमा की फेल, जूना रिसाला, एलआईजी चौराहा स्थित शहर के कई सरकारी स्कूल और परिसरों में मौजूद केन्द्रों का निरीक्षण किया। और 15 अक्टूबर तक कमियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। मरम्मत, रंग-रोगन, प्रकाश, सफाई, पेयजल की व्यवस्था के साथ शौचालय और दिव्यांगजनों के लिए केन्द्र तक जाने-आने के लिए मार्ग और रैम्प भी निर्मित होंगे। मतदान केन्द्रों के आसपास किसी भी प्रकार के पोस्टर-बैनर या प्रचार सामग्री ना लगे इसके भी निर्देश आयुक्त ने दिए। तत्पश्चात आयुक्त ने झोनवार समीक्षा बैठक भी ली, जिसमें सभी 1622 केन्द्रों पर आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं जुटाने को कहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved