img-fluid

शिवराज को कोरोना तो दिग्विजय का ट्वीट- सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना जो आपने नहीं रखा, कौन करेगा FIR

July 25, 2020


भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मुझे COVID-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं शिवराज के ट्वीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है।
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमक पाया गए। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें। आपको सोशल डिस्टंसिंग का ख़्याल रखना था जो आपने नहीं रखा। मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते। आगे अपना ख़्याल रखें।’

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना टेस्ट में मुख्यमंत्री पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। पिछले दिनों जिन लोगों ने शिवराज चौहान से संपर्क किया है, सीएम ने उनसे कोरोना टेस्ट कराने और क्वॉरंटीन में चले जाने की अपील की है। बता दें मुख्यमंत्री भोपाल के चिरायु हास्पिटल में एडमीट होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, “मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएं।

Share:

हैक हुआ कैरी मिनाती का यूट्यूब चैनल, हैकर ने मांगे बिटकॉइन

Sat Jul 25 , 2020
नई दिल्ली. हैकिंग का सिलसिला है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहले ट्वीटर पर दुनिया के दिग्गज लोगों के अकाउंट हैकर कर लिए गए है। इसके बाद कल बीती रात फेमस यूट्यूबर कैरी मिनाती का यूट्यूब चैनल हैक कर लिया गया। आपको बता दें कि कैरी मिनाती दो चैनल चलाते हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved