भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का सियासी गलियारा (Political corridor) इन दिनों राजनेताओं के बयानबाजी का अखाड़ा बना हुआ है। बीजेपी और कांग्रेस (BJP and Congress) जमकर एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। जहां एक तरफ बीजेपी कांग्रेस नेता के घुटने तोड़ने की बात कह रहे हैं तो दूसरे तरफ कांग्रेस ने कहा कि मां का दूध पिया है तो रोक के दिखाए। पूर्व विधानसभा प्रोटेम स्पीकर और वर्तमान बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwar Sharma) के विवादित बयान के बाद कांग्रेस उन पर हमलावर है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) ने उनके निवास जाकर एक घंटे रामधुन गाने की बात कही। नेताओं से इस बयान के बाद राज्य में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।
बीजेपी नेता के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक जीतेन्द्र डागा ने कहा कि वह उनके क्षेत्र मे जाएंगे मां का दूध पिया हो तो रोक कर दिखाए। नेताओं के इस अमर्यादित भाषा ने एमपी की राजनीति को सुर्खियों में ला दिया है।
दरअसल, भोपाल जिले के हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने लोगों से कहा है, ‘अगर क्षेत्र में कोई कांग्रेस नेता आए तो उसके घुटने तोड़ दो। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह आए कुछ करके गए क्या।’ शर्मा ने ये भी कहा, “थोड़ी शांति रखो, यहां नेतागिरी नहीं करो। कोई भी आए, मगर कोई कुछ करके नहीं जाएगा।”
रामेश्वर शर्मा के वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ऐलान किया कि वह 24 नवंबर को रामेश्वर शर्मा के घर जाएंगे और उनके घर के सामने 1 घंटे रामधुन का आयोजन करेंगे।
मैं गांधीवाद हूं, हिंसा का जवाब अहिंसा से दूंगा- दिग्विजय सिंह
बीजेपी नेता पर हमला करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘मैं कांग्रेसी हूं,जिसमें ताकत हो वह मेरे घुटने तोड़ दे. मैं गांधीवाद हूं, हिंसा का जवाब अहिंसा से दूंगा. उन्होंने आगे ऐलान करते हुए कहा, ’24 नवंबर को मैं महात्मा गांधी की मूर्ति से रामेश्वर शर्मा के घर जाउंगा. उनके घर जा कर प्रभु से उन्हें सदबुद्धि देने के लिए एक घंटे तक रामधुन करूंगा।’
कांग्रेस नेता ने दी चेतावनी
कांग्रेस नेता जितेंद्र डागा बीजेपी विधायक को चेतावनी दी कि अगर रामेश्वर शर्मा ने मां का दूध पिया है तो उनके घुटने तोड़ कर दिखाए। वहीं बीजेपी विधायक ने कहा कि आइयेगा आपका स्वागत नाश्ते से किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved