img-fluid

दिग्विजय सिंह नामांकन दाखिल करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए

September 28, 2022


नई दिल्ली । दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए (For Congress President) नामांकन दाखिल करेंगे (To File Nomination), उनके बुधवार रात तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होना है।


सिंह के करीबी सूत्रों ने बुधवार को कहा कि चुनाव लड़ने का फैसला उनका निजी है, गांधी परिवार से किसी ने भी उन्हें ऐसा करने के लिए नहीं कहा है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री 30 सितंबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। कांग्रेस सबसे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पार्टी के शीर्ष पद के लिए मैदान में उतारने की सोच रही थी, लेकिन राजस्थान में हाई-वोल्टेज ड्रामे ने गांधी परिवार को नाराज कर दिया।

इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा, गहलोत को अभी दौड़ से बाहर नहीं किया गया है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल ने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (सीईए) से नामांकन फॉर्म लिया है। अपनी ओर से बंसल ने कहा कि वह केवल एक प्रस्तावक हैं, उम्मीदवार नहीं। सीईए के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने मंगलवार को कहा था, अब तक शशि थरूर और पवन बंसल ने सीईए से नामांकन फॉर्म लिया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ जिनका नाम भी सामने आया था और उन्होंने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, उन्होंने कहा कि, वह पार्टी प्रमुख नहीं बनना चाहते हैं, और मध्य प्रदेश में पार्टी के लिए काम करना जारी रखना चाहते हैं। राजस्थान में ड्रामे ने कांग्रेस नेतृत्व को पार्टी के शीर्ष पद के लिए ‘प्लान बी’ के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है। इससे पहले गहलोत को एक दावेदार के रूप में देखा जा रहा था। उनके प्रति वफादार उनके विधायकों द्वारा खुली अवहेलना ने कांग्रेस हाईकमान को नाराज कर दिया और ऐसा लगता है इस रेस से भी गहलोत को बाहर कर दिया है।

Share:

30 लाख के गांजा के साथ महिला सहित तीन आरोपित गिरफ्तार

Wed Sep 28 , 2022
भोपाल/जबलपुर। जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (Jabalpur Superintendent of Police Siddharth Bahuguna) के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों (narcotics) की तस्करी में लिप्त आरोपितों के विरूद्ध कडी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। इसी के तहत बरगी पुलिस (Bargi Police) टीम ने 187 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ तीन आरोपितों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved