img-fluid

दिग्विजय सिंह की फिसली जुबान, कहा- ‘दंगा-फसाद होने में…’, BJP ने कसा तंज

  • April 17, 2025

    भोपाल: Speech: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) की बीजेपी (BJP) को घेरते हुए जुबानी फिसल गई. उन्होंने कहा कि दंगा फसाद (Riots) होने में हमने पूरी कोशिश की. दरअसल, वो कहना चाहते थे कि दंगा फसाद रोकने की हमने पूरी कोशिश की. इसको लेकर बीजेपी नेताओं ने सिंह पर तंज कसा है. खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री और बीजेपी नेता विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने कहा कि दिग्विजय सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने खुद कबूल किया है कि दंगा-फसाद उन्होंने कराया है.


    उन्होंने कहा, ”सबसे बड़ी आपत्ति की बात है कि वह कह रहे हैं कि बाबरी मस्जिद शहीद हुई. शहीद हुई? हम तो पहले से कहते आए हैं कि दंगा फसाद कराने का काम कांग्रेस नेताओं ने किया है. ये कबूल दिग्विजय सिंह ने खुद किया है. उनका बयान आपत्तिजनक है. ये स्थापित हो गया है कि मियां दिग्गी दंगा फसाद कराने के आदि हैं.”

    सारंग ने दिग्विजय सिंह का कथित वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर भी किया है. उन्होंने इसके साथ लिखा, ”सुनिए दिग्विजय सिंह का काबुलनामा. बाबरी मस्जिद शहीद होने पर दंगे हमने करवाए !”

    Share:

    प्राधिकरण 20 साल के लिए ठेके पर देगा नया बस टर्मिनल, आज खुलेंगे टेंडर

    Thu Apr 17 , 2025
    -110 करोड़ से ज्यादा की राशि अब तक खर्च कर चुका है प्राधिकरण आईएस बीटी पर -अब उद्घाटन से पहले उपयुक्त ठेकेदार एजेंसी का करना है चयन इंदौर। प्राधिकरण (authority) द्वारा एमआर 10 (MR 10) पर कुमेर डी (Kumerd) में जो एयरपोर्ट (airport) की तर्ज पर आईएसबीटी (ISBT) निर्मित किया गया है उसके संचालन का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved