भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) के बीच पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) और कांग्रेस के दिग्गज नेता (veteran Congress leader Digvijay) दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर जमकर निशाना साधा. सिंह ने सिंधिया के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने को लेकर भी तंज कसा. इसके अलावा उन्होंने बागी नेताओं को लेकर बीजेपी पर भी निशाना साधा।
दिग्विजय सिंह टिकट बंटवारे को लेकर बोल रहे थे इस दौरान उन्होंने कहा, “राज्य की 230 सीटों में से कुछ को छोड़कर 90-95 प्रतिशत निर्वाचन क्षेत्रों में टिकट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि थोड़ा असंतोष तो था क्योंकि प्रत्येक सीट के लिए 10-12 उम्मीदवार थे. दल-बदल की स्थिति रोकने के लिए कांग्रेस द्वारा उठाए गए कदमों पर सिंह ने कहा, जिन्हें जाना था वे पहले ही पार्टी छोड़ चुके हैं. मुझे नहीं लगता कि उस मानसिकता का कोई भी व्यक्ति अब पार्टी में बचा है.”
उन्होंने कहा, ”यह कलह बीजेपी में भी थी और मेरी जानकारी के अनुसार, इस बार बीजेपी से बागी हुए ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं क्योंकि उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस नहीं ली है.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अब उसकी विचारधारा के साथ गठबंधन करने वाले लोग हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि वे किसी के साथ समझौता नहीं करेंगे. “इसके अलावा हमने राजनीतिक प्रबंधन से भी बहुत कुछ सीखा है. पहले जो छोटी-मोटी गलतियां हुईं, उन्हें दोहराया नहीं जाएगा.”
130 सीटें जीतने का जताया भरोसा
सत्तर वर्षीय कांग्रेस नेता ने राज्य में 130 से अधिक सीटें जीतने का भरोसा जताया. मध्य प्रदेश में 230 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत की सरकार बनाने के लिए पार्टी के 116 विधायकों का निर्वाचित होना जरूरी है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर अपने बेटों को राजनीति में बढ़ावा देने का आरोप है जिसे सिंह ने पूरी तरह गलत बताया. टिकट बंटवारे के लेकर कमलनाथ की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे पर टिप्पणी के बारे में कांग्रेस नेता ने कहा कि इसे उस संदर्भ को देखना चाहिए जिसमें यह बयान दिया गया था.
कमलनाथ से विवाद की खबरों पर ये कहा
बीजेपी ने कमलनाथ के बयान को पार्टी में कलह का संकेत करार दिया था. उन्होंने कहा, “यह कथन सिर्फ एक जुमला था. मेरा मानना है कि राजनीति में रहने वालों को मोटी चमड़ी वाला होना चाहिए. मैंने कभी इन बातों पर ध्यान ही नहीं दिया. उन्हें जो कहना है, कहने दीजिए, लेकिन मैं अपने तरीके से चलता हूं.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved