भोपाल। पिछले कुछ समय से एमपी कांग्रेस (MP Congress) के दो बड़े नेताओं दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) और कमलनाथ (Kamalnath) के बीच मनमुटाव की खबरें मीडिया की सुर्खियां बटोर रही है। बताया जा रहा था कि टिकट वितरण के समय से ही दोनों के बीच कड़वाहट बड़ गई है। लेकिन इस पूरे मामले को खारिज करते हुए दिग्विजय सिंह ने इसे बीजेपी का षड़यंत्र करार दिया है। दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि – बीजेपी की गुटबाजी इन दिनों चरम पर है जिसे ढांकने के लिए वे प्रायोजित रूप से कांग्रेस नेताओं में खासकर मेरे और कमलनाथ जी के बीच की अनबन की झूठी खबरें फैलाते हैं। जबकि कांग्रेस का हर एक नेता भाजपा को हराने के लिए एकजुट और संकल्पबद्ध है। मेरी सभी मतदाता भाइयों एवं बहनों से प्रार्थना है कि वे कांग्रेस नेताओं में फूट के भाजपा के भ्रामक प्रचार के झांसे में न आएं। कांग्रेस एक जुट है। हम लोग सब मिलकर काम करेंगे और भाजपा को हराएंगे “जन बल” जीतेगा, “धन बल” हारेगा। कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
बीजेपी की गुटबाजी इन दिनों चरम पर है जिसे ढांकने के लिए वे प्रायोजित रूप से कांग्रेस नेताओं में खासकर मेरे और कमलनाथ जी के बीच की अनबन की झूठी खबरें फैलाते हैं। जबकि कांग्रेस का हर एक नेता भाजपा को हराने के लिए एकजुट और संकल्पबद्ध है। @INCMP @OfficeOfKNath pic.twitter.com/s6VHbnFjKl
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 29, 2023
आपको बता दे कि पिठले दिनों शिवपुरी सीट से वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों ने टिकट की मांग को लेकर कमलनाथ के आवास का घेराव किया था। जिसके बाद कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरा कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ने का बयान दिया था, जो कि सोशल मीडिया में तेजी वायरल हुआ था। इसके बाद पीसीसी में दिग्वजिय सिंह ने पत्रकरों के सामने इसके प्रतिउत्तर में पीसीसी चीफ कौन, कपड़े किसके फटना चाहिए कहकर हल्का तंज कसा था। जिसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों नेताओं के बीच कुछ तो मामला गड़बड़ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved