• img-fluid

    दिग्विजय सिंह की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, सामने आया वीडिया

  • March 09, 2023

    राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ (Rajgarh) में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) की कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. कार की टक्कर लगने के बाद बाइक सवार उछलकर खंभे से जा टकराया, जिससे उसके सिर में चोट लगी है. घटना के बाद दिग्विजय सिंह कार से नीचे उतरे और घायल युवक को जीरापुर अस्पताल भिजवाया. थोड़ी देर बात दिग्विजय सिंह खुद युवक से मिलने जीरापुर अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया.

    घटना को लेकर मीडिया से बात करते समय दिग्विजय सिंह ने बताया कि ये घटना जीरापुर की है, लेकिन ईश्वर की कृपा से युवक को ज्यादा चोट नहीं लगी है. उसे इलाज के लिए भोपाल भेज दिया गया है और उसका पूरा इलाज वह खुद करवाएंगे. घटना को लेकर उन्होंने बताया कि हम धीरे-धीरे जा रहे थे भीड़ काफी थी. उसी दौरान बाइक वाला अचानक से गाड़ी के सामने आ गया. उसको अस्पताल भिजवा दिया था. कांग्रेस नेता ने कहा कि वह घायल के इलाज की पूरी व्यवस्था करेंगे.


    दरअसल, गुरुवार को एक दिन के दौरे पर दिग्विजयसिंह राजगढ़ पहुंचे थे, जहां से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित के घर कोडक्या गांव में शोक व्यक्त करने गए. कुछ देर रुकने के बाद वह अपनी ब्लैक कलर की कार से राजगढ़ के लिए निकले. उसी दौरान जीरापुर के पास विजय कॉन्वेंट स्कूल के सामने से जब उनका काफिला निकल रहा था, तब एक बाइक सवार अचानक काफिले के सामने आ गया और उनकी तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी.

    इस घटना में युवक रामबाबू बागरी (20) निवासी परोलिया घायल हो गया, जिसे खुद दिग्विजय सिंह ने अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद वह घायल युवक के हाल जानने जीरापुर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि टाइम वेस्ट न करते हुए इसे भोपाल भेजिये मैं खुद इसका अच्छे से इलाज करवाऊंगा. डॉक्टरों ने युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे भोपाल रेफर कर दिया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर लापरवाही से कार चलाने वाले ड्रायवर पर मामला दर्ज किया है और कार जब्त कर ली गई है.

    Share:

    सांसद शंकर लालवानी ने एयर इंडिया के अधिकारियों को लगाई फटकार, ई-वीसा को लेकर जताई नाराज़गी

    Thu Mar 9 , 2023
    इंदौर (Indore)। गुरुवार को हुई एयरपोर्ट सलाहकार समिति (airport advisory committee) की बैठक में सांसद शंकर लालवानी ने एयर इंडिया के अधिकारियों (Air India officials) को जमकर फटकार लगाई। एयर इंडिया द्वारा ई-वीजा लेकर आने वाले यात्रियों को इंदौर तक आने दिया जा रहा था और इंदौर में ई-वीजा की सुविधा (E-Visa facility in Indore) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved