भोपाल: कांग्रेस-बीजेपी (Congress, BJP) की ओर से सांसद रहने वाले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह (Digvijay Singh’s brother Laxman Singh) को एक बार फिर से बीजेपी में शामिल होने का निमंत्रण (Invitation to join BJP) मिला है. बीजेपी के दो विधायकों ने लक्ष्मण सिंह को न्यौता दिया है. हालांकि अब तक लक्ष्मण सिंह की ओर से स्थिति स्पष्ट नहीं है कि वे कांग्रेस में ही रहेंगे या बीजेपी में जाएंगे. इधर लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी के बयान को अनुचित बताया है.
सिरोंज से बीजेपी विधायक उमा कांत शर्मा का कहना है,”लक्ष्मण सिंह कांग्रेस में रहकर क्यों ज्यादती सहन कर रहे हैं, मैं उनसे आह्वान करता हूं कि आप बीजेपी में आइए.” इसी तरह राजगढ़ जिले की खिलचीपुर से बीजेपी विधायक हजारी लाल का भी कहना है कि लक्ष्मण सिंह मेरे घर आए थे, वो मेरे पुराने साथी हैं, मैंने उनसे बात कर ली है.
सिरोंज से विधायक उमा कांत शर्मा ने लक्ष्मण सिंह को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि लक्ष्मण सिंह का पहले भी कांग्रेस से मोहभंग हुआ था. वह हमारे बड़े भाई हैं, वह सिरोंज राजगढ़ कांग्रेस के सांसद रहे और बीजेपी के भी सांसद रहे. कांग्रेस में अगर निराशा है तो वापस आ जाओ, हमारे दरवाजे तो सारे कांग्रेसियों के लिए खुले हैं. उमाकांत शर्मा का कहना है कि लक्ष्मण सिंह से मैं आह्वान करता हूं कि आप बीजेपी में आएं, अच्छे और राष्ट्रवादी विचारों के साथ.
इसी तरह खिलचीपुर से बीजेपी विधायक हजारी लाल कहते हैं कि लक्ष्मण सिंह अपने बड़े भाई दिग्विजय सिंह की वजह से कांग्रेस में है. हालांकि वह मूलरूप से बीजेपी के हैं, इसलिए बड़े भाई दिग्विजय सिंह के बयानों पर हमेशा खुलकर जबाव देते हैं. बीजेपी विधायक हजारी लाल रघुवंशी का कहना है कि कुछ दिन पहले ही लक्ष्मण सिंह मेरे घर आए थे, मैंने कहा बीजेपी में आ जाओ, जिस पर उन्होंने कहा कि विचार करुंगा.
दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने एक दिन पूर्व संसद में राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान को अनुचित बताया है. लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि संसद में हिंदुओं पर की गई टिप्पणी अशोभनीय है और अनावश्यक भी. यहां केवल और केवल जनता और देश से जुड़े मुद्दे उठाना ही उचित होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved