भोपाल: जम्मू कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुई आतंकी घटना (Terror Attack) के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं और लोगों में इस आतंकी घटना के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) भोपाल में आतंकी हमले में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च (Candle March) में शामिल हुए थे. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधायक आरिफ मसूद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.
कांग्रेस ने मौन कैंडल मार्च निकाल कर पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी. मार्च के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा, “आतंकवाद से कोई समझौता नहीं हो सकता. सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए.” उन्होंने सुरक्षा और खुफिया तंत्र में संभावित चूक की ओर संकेत करते हुए इसकी गहन जांच की मांग की.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस हमले को “भारत माता के माथे पर कलंक” बताते हुए कहा, “आतंकवाद के खिलाफ हम सरकार के साथ हैं. सरकार को कठोर और त्वरित प्रतिक्रिया देनी चाहिए.” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया, “कोई भी मजहब आतंकवाद नहीं सिखाता, और देश का हर नागरिक आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved