• img-fluid

    दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप, कहा- नूंह की तरह MP में भी दंगा कराने की योजना बना रही है बीजेपी

  • August 19, 2023

    भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मुझे जानकारी मिल रही है बीजेपी दंगे कराने की योजना बना रही (BJP is planning to create riots) है. जैसे हरियाणा के नूंह में इन लोगों ने दंगा करवाया था उसी तरह के दंगे कराने का प्लान है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) समझती है आज उनके खिलाफ बहुत ज्यादा नाराजगी है. अल्पसंख्यक समुदाय (Minority community) पर जिस तरीके से अन्याय, अत्याचार सरकार (Injustice, oppressive government) ने किया ऐसा उन्होंने अपने जीवन में नहीं देखा है.

    दिग्विजय सिंह के बयान के बाद सियासी पारा चढ़ गया. बीजेपी ने उनके बयान पर पलटवार किया है. मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह को लेकर कहा कि ऐसी बातों को पैदा करना उनके इतिहास में रहा है. खुद षड्यंत्र करना और उसके पहले माहौल बनाना शुरू से यही करते हैं. दंगे करवाना, धर्म को धर्म से लड़ाना, जाति को जाति से लड़ाना, यह कांग्रेस की रीतियों का हिस्सा है.


    उन्होंने कहा कि दंगा फसाद करवाने वाले प्रकोष्ठ के संयोजक दिग्विजय सिंह हैं. साथ ही साथ डर्टी ट्रिक्स पॉलिटिक्स अपनाना, डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट को विकसित करना चुनाव के वक्त अफवाहें फैलाना ये भी उनका आदर्श है. दिग्विजय सिंह याद रखें कि मध्य प्रदेश शांति का टापू है और किसी को भी शांति भंग करने की अनुमति हमारी सरकार में नहीं मिलेगी. इसको वो अच्छी तरह से समझ लें.

    दरअसल, 31 जुलाई को भीड़ की ओर से वीएचपी की ‘बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा’ को रोकने की कोशिश की गई थी, जिसके बाद नूंह में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी. इसका असर गुरुग्राम तक दिखा था. हिंसा के दौरान जमकर पथराव किया गया और कारों को आग के हवाले कर दिया गया. पलवल, मानेसर, फरीदाबाद और रेवाडी से भी आगजनी की घटनाएं सामने आईं थीं. मौजूदा स्थिति के कारण प्रभावित जिलों में निषेधाज्ञा आदेश जारी किए गए और इंटरनेट बंद कर दिया गया. हरियाणा सरकार के मुताबिक, हिंसा के सिलसिले में 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 90 लोगों को हिरासत में लिया गया.

    Share:

    उड़ान योजना पर सीएजी रिपोर्ट को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा मल्लिकार्जुन खड़गे ने

    Sat Aug 19 , 2023
    नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने शनिवार को उड़ान योजना पर (On the UDAN Scheme) नियंत्रक महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट को लेकर (Regarding the CAG Report) केंद्र की भाजपा सरकार (BJP Government at the Center) पर निशाना साधा (Targeted) । खड़गे ने कहा कि चप्पल पहनकर हवाई यात्रा करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved