• img-fluid

    कटनी के आदिवासी की जमीन पर अवैध कब्जा मामले में दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र

  • July 25, 2023

    कटनी। आदिवासी परिवार की जमीन पर खनन कर लाखों रुपये की खनिज संपदा की चोरी का मामला सामने आने के बाद इस मामले में राजनीति तेज हो गई है। इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) को चिट्ठी लिखी है। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोपी परिवार को कटनी (Katni BJP president) जिला भाजपा का पदाधिकारी बताते हुए कहा कि दबाववश पुलिस और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।


    दिग्विजय सिंह ने अपनी चिट्ठी पर कटनी दौरे का जिक्र करते हुए कहा की पीड़ित आदिवासी रतिया कोल के परिवारों से मिलने विजयराघवगढ़ तहसील गया, जहां स्थानीय रहवासियों ने ग्राम कलहेरा निवासी रतिया कोल की प्रताड़ना के बारे में बताया। रतिया कोल की बिचपुरा गांव में खसरा नम्बर 1037/1,2,3 में दो हेक्टेयर जमीन है। इस जमीन पर जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष रहे विश्वनाथ गुप्ता के बेटों ने अतिक्रमण कर लिया है। सरोज मिनरल्स के संचालक राहुल और मुकेश गुप्ता ने रतिया कोल की जमीन पर कब्जा कर लिया। रतिया कोल ने जब जमीन का सीमांकन कराया तो 5 एकड़ जमीन में से एक एकड़ पर अवैध खनन पाया गया। पीड़ित किसान रतिया कोल जब खनन व्यापारी गुप्ता बंधुओं से क्षतिपूर्ति का हर्जाना मांगने गया तो उसे गाली गलौज और अभद्रता करते हुए वहां से भगा दिया गया

    Share:

    चीनी विदेश मंत्री एक महीने से लापता, टीवी एंकर से अफेयर पड़ा भारी?

    Tue Jul 25 , 2023
    चीन (China)। चीन के 57 वर्षीय विदेश मंत्री किन गैंग (Foreign Minister Qin Gang) को एक महीने से सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है। वह अपने तय कार्यक्रमों में विदेशी नेताओं से नहीं मिल रहे हैं। चीन का विदेश मंत्रालय (Ministry of Foreign Affairs of China) भी उनके बारे कुछ भी बताने को तैयार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved