• img-fluid

    दिग्विजय सिंह ने भोपाल, शिवराज सिंह चौहान ने जैत; सिंधिया ने ग्वालियर में सपरिवार किया मतदान

  • May 07, 2024

    इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की नौ संसदीय सीटों (parliamentary seats) पर मतदान (Voting) प्रक्रिया जारी है. इन नौ संसदीय सीटों में दो पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की किस्मत भी ईवीएम (EVM) में कैद हो रही है. इन प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने जनप्रतिनिधि के समर्थन में वोट डलवाने के लिए प्रयासरत हैं. हालांकि यह प्रत्याशी स्वयं अपने लिए वोट नहीं कर पा रहे हैं.

    राजगढ़ संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने भोपाल में आकर मतदान किया, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ग्वालियर वोट किया हालांकि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) स्वयं के लिए वोट कर सके.

    पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने गृह ग्राम जैत पहुंचकर मतदान किया, जबकि खजुराहो सीट से बीजेपी प्रत्याशी रहे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी भोपाल में मतदान किया है.

    मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना संसदीय सीट से प्रत्याशी हैं, जबकि उनका व उनकी पत्नी का वोट ग्वालियर क्षेत्र में आता है. इसी तरह पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह राजगढ़ संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं, जबकि उनका वोट भोपाल में आता है. ऐसे में आज मतदान वाले दिन पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने राजधानी भोपाल आकर मतदान किया है, जबकि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर पहुंचकर मतदान किया.


    राजगढ़ संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह का नाम भोपाल की श्यामला हिल स्थित जजेज कॉलोनी की वोटर लिस्ट में दर्ज है. इसलिए वे वोट डालने के लिए भोपाल आए. भोपाल में मतदान करने से पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह जवाहर चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पत्नी अमृत सिंह के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की और ध्यान लगाया. इसके बाद दिग्विजय सिंह ने मतदान किया.

    इसी तरह गुना से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनकी पत्नी प्रियदर्शन सिंधिया और बेटे महाआर्यमन का नाम ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में शामिल हैं, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से प्रत्याशी है. गुना से प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे और पत्नी प्रियदर्शनी और बेटे महाआर्यमन के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया.

    इस मामले में पूर्व सीएम और विदिशा संसदीय सीट से प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान भाग्यशाली हैं. शिवराज सिंह चौहान का वोट सीहोर जिले के ग्राम जैत में आता है, ग्राम जैत विदिशा संसदीय सीट का हिस्सा है. ऐसे में शिवराज सिंह चौहान सपरिवार ग्राम जैत पहुंचे, नर्मदा नदी में पूजा अर्चना के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मतदान किया.

    Share:

    'जो वोट जिहाद के नारे लगा रहे, उनका समर्थन पाकिस्तान से हो रहा'; कांग्रेस पर अनुराग ठाकुर का निशाना

    Tue May 7 , 2024
    नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग ‘वोट जिहाद’ (Vote Jihad) के नारे लगा रहे हैं, उनका समर्थन पाकिस्तान (Pakistan) से ‘जिहाद’ करने वाले लोग कर रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और बीजेपी (BJP) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved