भोपाल। देश के पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरु (Former Prime Minister Pt. Jawaharlal Nehru) की पुण्यतिथि के मौके पर भी कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में ट्विटर वॉर चला. शुरुआत पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Former CM Digvijay Singh) ने की और उसका जवाब भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय(BJP general secretary Kailash Vijayvargiya) ने दिया.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Former CM Digvijay Singh) ने ट्वीट कर पं. नेहरु की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. लेकिन इस बहाने वो पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरु (Former Prime Minister Pt. Jawaharlal Nehru) के बीच अंतर बता गए. दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने अपने ट्वीट में दो फोटो शेयर कीं. पहली फोटो में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु प्रसिद्ध वैज्ञानिक आइंस्टाइन के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं. जबकि दूसरी फोटो में पीएम मोदी योग गुरु रामदेव के साथ हैं. दिग्विजय सिंह ने इन फोटो के साथ लिखा मुझे कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है. यह चित्र ही काफी है.
https://twitter.com/digvijaya_28/status/1397714398072901634?s=20
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया अंतर
दिग्विजय सिंह का ट्वीट आया तो बीजेपी(BJP) ने भी जवाब देने में देर नहीं की. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय(BJP general secretary Kailash Vijayvargiya) ने ट्वीट कर कहा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने नेहरु की पुण्यतिथि पर नेहरु और मोदी की तुलना की है. दोनों ही अपने समय के सर्वश्रेष्ठ नेता हैं. अंतर कार्यशैली का है. नेहरु जी ने धारा 370 लगाकर कश्मीर समस्या पैदा की और मोदी ने धारा 370 हटा कर कश्मीर समस्या का समाधान किया.
कांग्रेस नेता @digvijaya_28 जी ने आज नेहरू जी की पुण्यतिथि पर नेहरू जी और मोदी जी की तुलना की है।
दोनों ही अपने समय के सर्वश्रेष्ठ नेता हैं अंतर कार्यशैली का है।
नेहरू जी ने धारा 370 लगाकर कश्मीर समस्या पैदा की और मोदी जी ने धारा 370 हटाकर कश्मीर समस्या का समाधान किया।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 27, 2021
विवाद में हैं रामदेव
एलौपैथी पर अपने बयान के कारण रामदेव (Ramdev) विवाद में हैं. IMA उनके खिलाफ उतर आया है. जगह जगह रामदेव के खिलाफ पुलिस में शिकायत की जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved