भोपाल: देर रात इंदौर दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भारत जोड़ो यात्रा के प्रभाव पर बात करते हुए बोले कि कर्नाटक और तेलंगाना हमने जीत लिया है और छत्तीसगढ़ यह यात्रा नहीं गई थी इसलिए वहां पर इसका असर नहीं हुआ मध्य प्रदेश में हमारी उम्मीद के विपरीत परिणाम आए हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कल रात इंदौर दौरे पर आए यहां मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का सकारात्मक प्रभाव मध्य प्रदेश को छोड़कर अन्य राज्यों में देखने को मिला है. तेलंगाना और कर्नाटक से यात्रा निकाली थी जहां हमें जीत मिली है. वहीं छत्तीसगढ़ यह यात्रा नहीं जा पाई थी इस वजह से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को समर्थन नहीं मिल पाया.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में उम्मीद पूरी थी लेकिन चाहे गए परिणाम नहीं आए. राहुल गांधी की अगली दूसरे चरण की यात्रा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत न्याय यात्रा इस बार नॉर्थ ईस्ट से गुजरात तक जाएगी यह यात्रा पैदल करने के बजाय बस से की जाएगी जहां बीच-बीच में 5 से 10 किलोमीटर का पैदल मार्च भी होगा. उन्होंने कहा कि इस बार भारत जोड़ो यात्रा की जगह भारत न्याय यात्रा निकाली जा रही है.
गुना में हुए भीषण बस हादसे में 13 लोगों की मौत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि लोगों की मौत के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने पर उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार को बधाई भी दी है और उनकी तारीफ की है लेकिन इस बात पर गौर करना जरूरी है कि इस तरह के हादसे क्यों हो रहे हैं. दिग्विजय सिंह इंदौर में अल्प प्रवास पर आए हैं और रविवार (31 दिसंबर) को कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर अगले गंतव्य के लिए रवाना होंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved