भोपाल। महंगाई और बेरोजगारी (inflation and unemployment) और लगातार पड़ रहे ईडी (ED) द्वारा छापों के खिलाफ कांग्रेस ने गत दिवस जहां देशव्यापी प्रदर्शन किया था, वहीं भापजा ने इसे तुष्टिकरण करार दिया है। इस गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस को करारा जवाब देते हुए इसे राम मंदिर से जोड़ दिया। इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा लगाए गए आरोपों का पलटवार करते हुए जवाब दिया है।
आपको बता दें कि कांग्रेस ने शुक्रवार को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन किया था जिसमें पार्टी के कई नेता हिरासत में भी लिए गए थे। इसी बीच अमित शाह का एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस केवल ईडी और महंगाई का बहाना बना रही है, असल में वह तुष्टिकरण के लिए यह विरोध कर रही है। अमित शाह ने कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन को राम मंदिर के मुद्दे से भी जोड़ा है।
अमित शाह जी आपने शायद अपना राजनीतिक जीवन RSS से शुरू नहीं किया होगा नहीं तो आपको काले रंग से इतना एतराज नहीं होता।
RSS का स्वयं सेवक कौन से रंग की टोपी पहनता है?
काले रंग की।
कुछ समझ में आया? @INCIndia @RSSorg @AmitShah https://t.co/6dyBr8lx9T— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 6, 2022
तो कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की तरफ से ट्वीट किया गया कि “महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के सत्याग्रह से बौखलाए भाजपा नेता काले रंग को कोस रहे हैं, जबकि काला रंग न्याय के देवता यानि न्यायाधीश शनि देव का रंग है और हमारी पूरी लड़ाई मोदी सरकार द्वारा अन्याय पूर्ण तरीके से लादी गई जन विरोधी नीतियों के खिलाफ है”
जबकि दूसरे ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने कहा कि, “अमित शाह जी आपने शायद अपना राजनीतिक जीवन RSS से शुरू नहीं किया होगा नहीं तो आपको काले रंग से इतना एतराज नहीं होता. RSS का स्वयं सेवक कौन से रंग की टोपी पहनता है? काले रंग की। कुछ समझ में आया? मोदी सरकार की नीतियां रामराज्य की कल्पना से बिल्कुल विपरीत है, सरकार की अदूरदर्शिता से जनता के हाल बेहाल हैं इसीलिए भगवान राम भी जनता के हक़ की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस के साथ हैं। प्रभु श्रीराम कृपा सिंधु हैं उनकी कृपा से कांग्रेस जनता को राहत दिलाकर रहेगी।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved