कालसी । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Madhya Pradesh) दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) अपने निजी प्रवास के दौरान (During his Personal Tour) उत्तराखंड में (In Uttarakhand) जौनसार बावर के सिंगोर गांव (Jaunsar Bawar’s Singor Village) पहुंचे (Reached) । यहां उन्होंने फसलों और सांस्कृतिक विरासत की जानकारी ली।
आपको बता दें कि इन दिनों मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा ‘सांसद’ दिग्विजय सिंह सपरिवार जौनसार बावर के निजी प्रवास पर हैं। दिग्विजय सिंह ने बागवानी का निरीक्षण करते हुए आडू खुमानी सेब पूलम के फल-पौधों के रोपण, रख-रखाव, उत्पादन व विपणन से संबंधित जानकारी किसानों से प्राप्त की। उन्होंने बताया कि वह जौनसार बावर क्षेत्र की सुंदरता और लोक संस्कृति से काफी प्रभावित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें यहां पहुंच कर बहुत अच्छा लगा, खासकर उन्होंने यहां के मौसम को आनंददायक बताया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय किशोर एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved