भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद (national presidency) का चुनाव लड़ने की अटकलों को शांत कर दिया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि वह पार्टी चीफ (party chief) बनने की दौड़ में शामिल नहीं हैं। जबलपुर में पत्रकारों (journalists in jabalpur) से चर्चा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने वाले, लेकिन यदि पार्टी हाइकमान (party high command) ने निर्देश दिए तो पीछे भी नहीं हटेंगे।
बता दे की, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने जब से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की बात कही है, तब से इन चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने यह साफ कर दिया है कि गांधी परिवार का कोई सदस्य पार्टी का अध्यक्ष नहीं बनेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved