• img-fluid

    इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन एवं आउटर रिंग रोड के प्रभावित किसानों से दिग्विजय सिंह ने मुलाकात की

  • January 29, 2024

    इंदौर:पूर्व जनपद सदस्य एवं किसान नेता हंसराज मॉडल (Hansraj Model) अपनी प्रेस विज्ञप्ति (Press release) के माध्यम से बताया कि इंदौर रेलवे लाइन आउटर रिंग रोड (Indore Railway Line Outer Ring Road) एवं अन्य योजनाओं के प्रभावित सैकड़ो किसान पूर्व घोषणा के अनुसार इंदौर से लेकर देवास (Dewas) जिले के हाटपिपलिया कन्नौज खातेगांव तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh) के क्षेत्र में भेरूंडा रहटी बुधनी जिला सीहोर से होते हुए भोपाल तक के नेताओं एवं अधिकारियों से मुलाकात की. इंदौर जिले के सीमा में सेमलिया चाऊ मैं सांवेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक तुलसी सिलावट (Tulsi Silavat) मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री एवं शंकर लालवानी ने के फार्म से मुलाकात करना मुनाफिक नहीं समझा. तो हार्ड पिपलिया के विधायक मनोज चौधरी ने किसानों के बीच में बैठकर उनकी समस्या अपनी तरफ से पूरी मदद का आश्वासन किसानों को दिया प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात करने पहुंचे अन्नदाताओं के लिए डॉक्टर मोहन यादव ने ऐसी पुलिस व्यवस्था की की दिनभर का भूखा प्यासा दाता भोचक्रक रहा गया.

    हंसराज मंडलोई ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश पर पूरे भोपाल को प्रशासन ने छावनी में बदल दिया एवं ऐसा व्यवहार किया कि जैसे की किसान डाकू या गुंडे हो कड़कती ठंड में किसानों के ऊपर ठंडा पानी छोड़ने वाला बृज वाहन अश्रु गैस फोड़ने वाले हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात किए गए. जिससे ऐसा लगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होने वाला हो जब किस मुख्यमंत्री से मिलने के लिए है. गए तो प्रशासन तैयार नहीं हुआ इस पर किसानों ने वहीं पर धरना देना चालू कर दिया एवं गांधीवादी तरीके से भजन कीर्तन करने लगे जब प्रशासन को लगा कि किसान मानने वाले नहीं है. तो उन्होंने किसानों को अनेक तरीकों से दबाव बनाया एवं जब बाद में पांच किसानों को मुख्यमंत्री से मिलवाने का तय हुआ परंतु किसानों ने कहा मिलेंगे तो सभी अन्यथा जब मुख्यमंत्री हमसे नहीं मिलना चाहते तो हम भी उनसे नहीं मिलेंगे.


    इसके उलट मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने विभिन्न जिलों से आए किसानों का भव्य स्वागत किया. जैसे वह उनके यहां मेहमान आए हैं, एवं उनकी बातों को 1 घंटे तक सुना एवं किसानों को भरोसा दिलाया कि पूरी कांग्रेस पार्टी आपके साथ में खड़ी है, एवं आपके पूरे मामले को लोकसभा विधानसभा एवं राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से उठायेगी एवं जरूरत पड़ी तो भोपाल एवं इंदौर में पूरी ताकत से धरना प्रदर्शन किया जाएगा एवं मृत्यु धरने प्रदर्शन में उपस्थित रहूंगा और आपके साथ में पुलिस के डंडे एवं जल जाने के के लिए तैयार रहूंगा इसके बाद में सभी किसान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के यहां भी मिलने के लिए पहुंचने वाले थे परंतु उनके दिल्ली से बाहर होने के कारण मुलाकात नहीं हो पाई.

    हंसराज मंडलोई ने आगे बताया कि बाद में मुख्यमंत्री ने भोपाल रेंज के डीआईजी एवं मुख्यमंत्री निवास के आल्हा अधिकारियों को ज्ञापन लेने के लिए पहुंचा परंतु किसानों ने ज्ञापन देने से इनकार कर दिया अधिकारियों ने खूब हद पर जोड़ तब किस उनको ज्ञापन देने के लिए तैयार हुए एवं साथ में चेतावनी दी. की हम किसी भी कीमत पर कौड़ियों के दम पर अपनी जमीन नहीं देंगे एवं आउटर रिंग रोड योजना को रद्द किया जाए अन्यथा पूरी ताकत से पूरे प्रदेश भर के किसान विधानसभा का घेराव करेंगे एवं साथ में मुख्यमंत्री निवास का भी घेराव करेंगे.

    Share:

    सीमा हैदर से सोशल मीडिया पर कमेंट करके पूछ सकते हैं सवाल, लेकिन रखी एक शर्त

    Mon Jan 29 , 2024
    नोएडा (Noida) । पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) और यूपी (UP) के रहने वाले सचिन मीणा (Sachin Meena) की लव स्टोरी (love story) काफी चर्चित है. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. इस वजह से वो आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. लोग उनकी वीडियो पर कमेंट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved