भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) प्रचार में कांग्रेस (Congress) लगातार बीजेपी (BJP) पर हमला करते नजर आ रही है. कांग्रेस बीजेपी को आदिवासियों के मुद्दे (tribal issues) पर लगातार घेरती नजर आ रही है. कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने केंद्रीय इस्पात और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर जमकर निशाना साधा है. मध्य प्रदेश के धार जिले (Dhar district) के राजगढ़ (Rajgarh) पहुंचे दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर से सिंधिया को लेकर व्यंग्य भरे अंदाज (sarcastic style) में जवाब दिया.
दरअसल पत्रकारों के द्वारा पूछे गए कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी भगवान से प्रार्थना है कि अब ऐसे सिंधिया कोई ना आ जाए. इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं आपको बता देता हूं कांग्रेस के 28 आदिवासी विधायक चुनकर आए, उनमें से सभी को 25-25, 30 करोड़ का ऑफर दिया गया दो तो यहीं बैठे हैं. (प्रताप ग्रेवाल सरदारपुर विधायक, सुरेंद्र सिंह बघेल कुक्षी विधायक) केवल एक बिसाहूलाल बिका हुआ बाकी कोई नहीं हुआ. ये कांग्रेस है ये आदिवासी चरित्र है, राजा महाराजा बिक गए कोई आदिवासी नहीं बिका.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मीडिया से कहा कि मध्य प्रदेश में 99.99 प्रतिशत कार्यकर्ता कमल नाथ को अपना नेता स्वीकार कर लिया है. बातों ही बातों में उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय पर भी तंज कसते नजर आए. उन्होंने शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार ईमानदारी से काम नहीं कर रही है. इस सरकार में ऐसा कोई मंत्री नहीं, कोई विभाग नहीं, कोई योजना नहीं है, जिसमें कमीशन न लिया जाता हों. यहां के ठेकेदारों ने अदालत में पेश कर दिया कि हमारा पेमेंट रोके हुए है, और हमसे पचास प्रतिशत कमीशन मांगा जा रहा है.
उन्होंने बीजेपी को बेशरम कहते हुए बोला कि ये लोग आज भी कमीशन मांग रहे है. ये लोग निडर हो गए है.इन लोगों को लगता है कि कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. जब कांग्रेस कि सरकार आएगी तो एक एक कि जांच कराई जाएगी और उन्हें दंडित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजगढ़ में प्रियंका गांधी का दौरा कांग्रेस के लिए काफी फायदेमंद होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved