ग्वालियर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा और कहा कि उनके जाने से कांग्रेस पार्टी ग्वालियर-चंबल संभार में फिर से जीवित हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने सिंधिया पर स्वार्थ के लिए मध्यप्रदेश सरकार गिराने का आरोप लगाते हुए कहा कि सिंधिया को कांग्रेस ने क्या नहीं दिया।
ग्वालियर में दिग्विजय सिंह ने कहा, “मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया, जिन्हें कांग्रेस पार्टी ने सब कुछ दिया है, जो राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी के सबसे करीबी लोगों में से एक थे, जो कार्य समिति के सदस्य थे, पार्टी छोड़ देंगे और चले जाएंगे।”उन्होंने आगे कहा, “लोग कहते थे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के चले जाने से ग्वालियर-चंबल संभाग में कांग्रेस पार्टी खत्म हो जाएगी। मैं कहता हूं कि उनके जाने के बाद कांग्रेस फिर से जीवित हो गई।”
दिग्विजय सिंह ने भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर भी पार्टी पर हमला बोला और कहा कि धार्मिक आयोजनों में पंडाल लगाने की अनुमति नहीं है, लेकिन भाजपा के लोग पंडाल लगा सकते हैं। इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा का हिंदुत्व क्या है। दिग्विजय ने ग्वालियर में सिंधिया के पुराने भाषणों के वीडियो जारी किए और कहा कि लोकतंत्र जनता के विश्वास का एक प्लेटफॉर्म होता है। वह कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं। राजनीति में भी कुछ मर्यादाएं होती हैं।
वहीं, दूसरी ओर बतादें कि मध्य प्रदेश सदस्यता अभियान 2020 में रविवार को बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य माधराव सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘मुख्यमंत्री पद कोई ताज या कुर्सी नहीं होती कमलनाथ जी, जनता की सेवा की बड़ी जिम्मेदारी होती है। आपने जनता से वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार किया। आप जनता से किये वादे पूरे करते तो हमें सड़कों पर नहीं उतरना होता।’ सिंधिया ने कहा, मैं और मेरे सहयोगी कभी कुर्सी के सेवक नहीं रहे। यदि मुझे कुर्सी का लालच होता तो जब उपमुख्यमंत्री बनने का ऑफर दिया था, उसे तभी स्वीकार कर लेता! मुझे जनता के लिये सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ना, कुर्सी से ज्यादा अहम लगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved