भोपाल (Bhopal)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) द्वारा अपने पूर्व पार्टी सहयोगी ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर किए गए कटाक्ष से मध्य प्रदेश के सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच वाक युद्ध छिड़ गया है. बयानबाजी में मर्यादाओं की सीमाएं भी लांधी जा रही हैं. खैर अभी तो चुनावी दंगल शुरू हुआ है. देखते रहिए आगे और कौन-कौन से बयान सामने आते हैं.
देश पर बताया ‘धब्बा’
बीजेपी नेताओं ने दिग्विजय सिंह को देश पर एक “धब्बा” बताया. इतना ही नहीं, बीजेपी नेताओं ने तो भगवान से प्रार्थना भी कर दी है कि वह अगले जन्म में पाकिस्तान में पैदा हों. बीजेपी नेताओं के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश के राजनीतिक हलकों में तूफान सा मच गया है.
दिग्विजय सिंह ने दिया था ये बयान
जानकारी हो कि शुक्रवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर के दौरे पर थे. वहीं पर प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर है. इस दौरान जब संवाददाताओं ने उनसे सवाल किया कि वह भगवान महाकाल से क्या मांगेंगे. उन्होंने जवाब दिया था ‘हे महाकाल, कांग्रेस में कोई दूसरा ज्योतिरादित्य सिंधिया पैदा न हो. उनके इसी बयान के बाद तूफान मचा है.
बीजेपी में जा चुके हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया
कभी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया मार्च 2020 में कांग्रेस से अपने लगभग दो दशकों का लंबा नाता खत्म करते हुए बीजेपी में शामिल हो गए थे. इससे मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार अल्पमत में आकर गिर गई थी. इसके बाद सिंधिया को केंद्र की बीजेपी सरकार में केंद्रीय मंत्री बनाया गया.
ज्योतिदादित्य सिंधिया ने भी किया ट्वीट
दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शुक्रवार को ट्वीट किया था, ‘हे प्रभु महाकाल, कृपया दिग्विजय सिंह जी जैसे देश-विरोधी और मध्य प्रदेश के बंटाधार, भारत में पैदा ना हो.’ इस जुबानी जंग में अब बीजेपी और कांग्रेस के अन्य नेता भी कूद पड़े.
“कांग्रेस और एमपी को किया बर्बाद”
ज्योतिदादित्य सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस नेता की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर ज्योतिदादित्य सिंधिया समर्थक बीजेपी नेता और प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि “मैं, भगवान महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि दिग्विजय सिंह जैसा व्यक्ति, जिसने पूरी कांग्रेस और मध्य प्रदेश को बर्बाद कर दिया, अगले जन्म में पाकिस्तान में पैदा हो.”
बताया पाकिस्तान समर्थक नेता
बीजेपी नेता और प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी दिग्विजय सिंह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने उन्हें ‘पाकिस्तान समर्थक’ नेता करार दिया और उन पर देश की सेना और सैनिकों का अपमान करने का आरोप भी लगाया. मंत्री ने कहा कि “दिग्विजय सिंह जैसे नेता इस देश पर एक धब्बा हैं”. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सही ट्वीट किया है.
एमपी में गिर गई थी सरकार
जानकारी हो कि मध्य प्रदेश में बीजेपी शासन के 15 साल के बाद दिसंबर 2018 में सत्ता में आई कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादार 22 विधायकों के विद्रोह के कारण गिर गई थी. इसके कुछ समय बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके वफादार विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्र में नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया गया. अब मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक होने वाले हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved