img-fluid

दिग्विजय सिंह ने गंगा जमुना स्कूल पर बुलडोजर की कार्रवाई पर जताई नाराजगी

June 14, 2023

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) जिले के गंगा जमना स्कूल को लेकर रोज नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. वहीं अब गंगा जमना स्कूल पर बुलडोजर की कार्रवाई (bulldozer action) पर कांग्रेस ने एतराज जताया है. कमलनाथ के बाद अब दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने भी नाराजगी जताई है. गंगा जमुना स्कूल पर कार्रवाई को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि,यह कौन से नियम और कानून के तहत बुलडोजर चलाया जा रहे हैं कौन सा नियम है कौन सा कानून है.

दमोह गंगा जमुना स्कूल पर कार्रवाई पर दिग्विजय सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि,मैं हमेशा इस बात की खिलाफत करता रहा हूं. यह कौन से नियम और कानून के तहत बुलडोजर चलाया जा रहे हैं. कौन सा नियम है कौन सा कानून है. क्या कारण है कि जब जब चुनाव आते हैं तो सरकारी कार्यालयों में विशेषकर भोपाल में आग लगती है.लगातार लगती है 2005 से यह चालू हुई है.क्या कारण है कि चुने हुए दफ्तरों में आग लगती है.


सरकार कहती है जांच कराएंगे आपने पिछली जांच कराई क्या हुआ.आपने 5 करोड़ों रुपए की फायर ब्रिगेड में मशीन खरीदी हुई है उसका आप उपयोग नहीं कर पा रहे हैं क्यों नहीं कर पाए.सरकार से धंधा कर रही है कमीशन बाजी कर रही है भ्रष्टाचार की सारी फाइलें दवाई जा रही है. किसी चीज का नहीं रहेगा तो जांच किस बात की होगी हम एक-एक कागज को फिर से तैयार करेंगे.

भाजपा के कार्यकाल के अंदर जितने घपले हुए हैं जांच कराई जाएगी. मंत्री भूपेंद्र सिंह खिलाफ तो जांच शुरू हो गई है लोकायुक्त में.और मंत्रियों की भी जांच शुरू कराएंगे. किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा. बीजेपी के प्रियंका गांधी की पांच गारंटी घोषणा को झूठा बताने पर दिग्गविजय सिंह ने कहा कि, बात यह है कि शिवराज सिंह ने जितनी घोषणाएं कितनी पूरी हुई. लाडली बहना भी उन्हें 20 साल बाद याद आई है.

Share:

सतपुड़ा भवन: जांच समिति ने किया प्रभावित मंजिलों का दौरा, जांच के लिए भेजे 14 सैम्पल

Wed Jun 14 , 2023
भोपाल। राजधानी भोपाल में सतपुड़ा भवन (Satpura Bhawan in Bhopal) में 12 जून को लगी आग से हुए नुकसान का आकलन (damage assessment) किया जा रहा है। उच्च स्तरीय जांच समिति (high level inquiry committee) ने बुधवार को प्रभावित मंजिलों का (visits to affected floors) तीसरी बार दौरा किया। 14 सैम्पल जुटाए गए हैं, जिन्हें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved