• img-fluid

    दिग्विजय सिंह ने नशे को लेकर जताई चिंता, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से की ये अपील

  • September 05, 2024

    भोपाल: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Former CM Digvijay Singh) का नशे को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है. दिग्विजय सिंह ने नशे के बढ़ते प्रचलन पर गंभीर बयान देते हुए कहा कि उनके क्षेत्र राघौगढ़-गुना में बड़े पैमाने पर ड्रग्स कैप्सूल का अवैध निर्माण और सप्लाई की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत के कारण इस कारोबार पर रोक नहीं लग पा रही है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि नशे के कारण अपराध बढ़ रहे हैं और युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर विशेष अभियान चलाने की अपील की, जिससे नशे से जुड़े मामलों की जांच हो सके और इस गंभीर समस्या से निपटा जा सके.

    दिग्विजय सिंह ने कहा कि नशा देश का राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है. पूरे देश में नशा और ड्रग्स का प्रचलन बीमारी की तरह बढ़ता जा रहा है. बच्चों और युवाओं में बड़े पैमाने पर नशा फैल रहा है. हजारों करोड़ का ड्रग्स पकड़ा जाता है, लेकिन यह कहां से आ रहा है और किसके पास जाता है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाती है.


    उन्होंने आगे कहा कि गुना जिले में भी बड़े पैमाने पर ड्रग्स का अवैध धंधा फल-फूल रहा है. ड्रग्स की कैप्सूल बनाई जा रही हैं और सप्लाई की जा रही है. नशे के कारोबार में पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत है, उन्हें इसका हिस्सा मिल रहा है, इसलिए इस पर रोक नहीं लग रही है. नशे से जुड़े मामलों की जांच होनी चाहिए क्योंकि नशे के कारण ही अपराध जैसे चोरी, लूट, और हत्या की वारदातें बढ़ रही हैं.

    दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इस पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो देश के नौजवानों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा. नशे के कारण देशभर में अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. चोरी, लूट, और हत्या जैसी घटनाएं बढ़ने का मुख्य कारण नशे का बढ़ता प्रचलन है.

    Share:

    सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से भी मुलाकात की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

    Thu Sep 5 , 2024
    सिंगापुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली सीन लूंग (Former Prime Minister of Singapore Lee Hsien Loong) से भी मुलाकात की (Also Met) । उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर मुलाकात की एक तस्वीर भी शेयर की है। पीएम मोदी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved