बुरहानपुर। विधानसभा चुनाव (assembly elections) के प्रचार प्रसार में कुछ ही पल बचे हैं, इस बीच प्रदेश के बुरहानपुर में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस सहित एआईएमआईएम (AIMIM ) के स्टार प्रचारक नेताओं ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। सोमवार देर रात बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा (Surendra Singh Shera) के पक्ष में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने एक जनसभा को संबोधित किया, तो वहीं एआईएमआईएम प्रत्याशी नफीस मंशा खान के पक्ष में औरंगाबाद से आए AIMIM के सांसद इम्तियाज जलील ने भी जनसभा को संबोधित कर अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे। बता दें कि बुरहानपुर में इस विधानसभा चुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। जहां कांग्रेस और बीजेपी के साथ AIMIM भी मैदान में है, तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के पुत्र हर्षवर्धन चुनाव लड़ रहे हैं।
बुरहानपुर (Burhanpur) में सोमवार की देर रात कांग्रेस सहित AIMIM के स्टार प्रचारकों ने अपनी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसमूह को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह शेरा के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा के साथ AIMIM पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने अपनी सभा में भाजपा और कांग्रेस के साथ साथ सनातन धर्म पर भी खुलकर अपनी बात रखी। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने प्रदेश में 130 सीटें जीतने का दावा करते हुए प्रदेश में सौ फीसदी कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की 130 से अधिक सीटें आएंगी और कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी। हालांकि इसी बीच खुद को मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर रखते हुए उन्होंने कहा कि मैं सीएम की दौड़ में ही नहीं हूं।
दिग्विजय सिंह ने बुरहानपुर से चुनावी मैदान में AIMIM के उतरने पर कहा कि AIMIM कांग्रेस पार्टी को चुनाव हराने के लिए चुनाव लड़ती है ना कि खुद चुनाव जीतने के लिए। तो वहीं उन्होने बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे और बीजेपी के बागी होकर निर्दलीय मैदान में उतरे हर्षवर्धन सिंह चौहान से व्यंग में पूछा कि अगर वे जीते तो अब कौन सी पार्टी में जाएंगे। अपनी पार्टी कांग्रेस से प्रदेशभर में बागी होकर दूसरों के लिए काम कर रहे बागियों के लिए उन्होंने कहा कि उनको 17 नवंबर तक मनाया जा रहा है, जिसके बाद वे नहीं माने तो उन्हें पार्टी के बाहर किया जाएगा। प्रदेश में बीजेपी के सभी दिग्गज नेता जो विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं, उनपर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर प्रल्हाद पटेल इन सब नेताओं को उनकी औकात दिखाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव लड़वा दिया है। हालांकि बीजेपी के इन दिग्गजों के चुनाव हारने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये सब संकट में तो हैं।
वहीं बुरहानपुर में ही दूसरी तरफ AIMIM पार्टी की तरफ से बुरहानपुर पहुंचे औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील ने AIMIM प्रत्याशी नफीस मंशा खान के समर्थन में वोट मांगते हुए कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब तक कांग्रेस सहित दूसरी पार्टियां अल्पसंख्यक वोटरों को रबर स्टैंप समझती थीं। वह 5 साल में एक बार चुनाव के समय इनका इस्तेमाल करना जानती थीं, लेकिन इस बार उनकी पार्टी के प्रत्याशी नफीस मंशा खान 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आने पर दूल्हा बनेंगे और इन कांग्रेस बीजेपी वालों को उनकी बरात में नचाया जाएगा। इम्तियाज जलील ने कहा कि अब अल्पसंख्यक भी सियासत में अपना हिस्सा मांगेगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के प्रत्याशी नफीस मंशा को कांग्रेस से टिकट मांगने पर पुलिस बुलवाकर बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब यहां से जीतने पर वे। कमलनाथ के सामने पैर पर पैर डालकर बैठेंगे। तो वहीं दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सभा में 300 – 300 रु देकर लोगों को बुलाया गया है। अगर वह उनके सवालों के जवाब दे दें तो AIMIM का प्रत्याशी वापस बैठ जाएगा, लेकिन दिग्विजय सिंह में इतनी हिम्मत नहीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved