img-fluid

दिग्विजय सिंह ने वीडी शर्मा को कहा नपुंसक, बोले- मुसलमानों को टारगेट कर रहा RSS

September 07, 2024

भोपाल। भोपाल (Bhopal) के पद्मनाभ नगर में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने शनिवार को मीडिया से चर्चा की। इस दौरान इंडिया गठबंधन (India Coalition) के सदस्यों ने छतरपुर में मुसलमान परिवारों के साथ हुई ज्यादती की घटनाओं की रिपोर्ट बताई। इस दौरान दिग्विजय ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को नपुंसक बताते हुए कहा है कि वीडी शर्मा मुझे आतंकियों का हिमायती मानते हैं, तो उनकी नपुंसकता पर मुझे निराशा होती है। ट्रिपल इंजन सरकार में होकर भी कार्रवाई नहीं करते।

उन्होंने कहा कि देश में जो गवर्नेंस आफ नरेंद्र मोदी चल रहा है, उसमें तुम भी खाओ, हमको भी खिलाओ वाली नीति लागू है। दिग्विजय सिंह ने छतरपुर में पुलिस पर फायरिंग करने वाले की हवेली गिराने पर कहा कि प्रशासन ने एकतरफा कार्रवाई की है। देश में सुनियोजित ढंग से भाजपा और उनके संगठनों ने कार्रवाई की है। जैसे, हिटलर ने यहूदियों को टारगेट बनाया, उसी तर्ज पर आरएसएस ने मुसलमानों को टारगेट किया है और उन्हें एंटी नेशनल बताने का काम किया जा रहा है। सिंह ने कहा कि अंग्रेजों ने जैसे हिन्दू मुस्लिम को अलग किया उसी से सीख लेकर आरएसएस-भाजपा काम कर रही है।

मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय ने कहा कि इन सब बातों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गाइडलाइंस रेखांकित की थी। इसे लेकर 2021 में इंदौर हाईकोर्ट में याचिका लगाई है कि एमपी सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करें, लेकिन 3 साल से सरकार जवाब नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि दिल्ली में वरिष्ठ एडवोकेट से चर्चा करूंगा। वर्तमान में जो निर्देश जारी किए गए हैं, उस याचिका में इंटरविनर बनूंगा। सिंह ने कहा कि देश में संविधान की शपथ ली जाती है।पीएम नरेंद्र मोदी मस्तक पर लगाते हैं। सभी सीएम, पीएम, अधिकारियों को संविधान का पालन करना ही पड़ता है और नहीं करते हैं, तो अपराध की श्रेणी में आते हैं।


दिग्विजय ने कहा कि भिंड में मुसलमानों का घर गिराने के मामले में भी न्यायालय जाएंगे। मैं खुद मुकदमा लडूंगा। उन्होंने कलेक्टर भिंड संजीव श्रीवास्तव को लेकर कहा कि इतनी बेशर्मी से किसी भी राज्य के अधिकारी कर्मचारी को नियमों का उलंघन करते नहीं देखा, जितना इन 20 साल में देखा है। नियम कानून को ताक पर रखो, जो करना है करो, तुम भी खाओ, हमें भी दो, जिसे ठेका देना है दो।

गुजरात के ठेकेदार एमपी आ रहे हैं। यह भाजपा और मोदी का मॉडल ऑफ गवर्नेंस है। उन्होंने कहा कि 100 में से 40 रुपए रिश्वत, नेता, दलालों, अधिकारियों में बंट रहा है। सिंह ने यह भी कहा कि किसी के साथ धर्म के आधार पर व्यवहार करना अपराध है। दिग्विजय ने जातिगत जनगणना आवश्यक बताते हुए कहा कि इसमें किसी को आपत्ति नहीं होना चाहिए।

पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने कहा कि छतरपुर में प्रशासन ने एकतरफा कार्रवाई की है। मुसलमानों को टारगेट कर परेशान किया जा रहा है। यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि जैसे रखना चाहते हैं, वैसे रहना होगा। छतरपुर में जो माहौल बना है, उसका जिक्र करते हुए राजा पटेरिया ने कहा कि कभी भी मॉब लिंचिंग के रूप में मेरा, दिग्विजय सिंह और अन्य का एनकाउंटर किया जा सकता है। इसके पहले, सीपीआईएम के जसविंदर सिंह ने छतरपुर घटना की जांच की जानकारी दी।

दिग्विजय ने कहा कि प्रशासन की पूरी कोशिश अपने अपराध पर पर्दा डालने की है। जांच दल ने 4 सितंबर को जेल जाकर इस मामले में बंद लोगों से मिलने की कोशिश की। जेलर ने बताया कि 40 लोग बंद हैं। अभी मुलाकात का समय खतम हो गया है, यदि आप सुबह दस बजे आएं तो मुलाकात हो सकती है। जांच दल जक 5 सिंतबर को निर्धारित समय प पहुंचा तो जेलर ने जानकारी दी कि हाजी शहजाद अली को भोपाल, 15 लोगों को सतना, 15 लोगों को सागर और 9 लोगों को ग्वालियर जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है।

अब जेल में कोई नहीं है। प्रश्र यह है कि यदि उन्हें पहले से ही ट्रांसफर करने की योजना थी तो फिर जांच दल को अगले दिन बुलाने की क्या आवश्यकता थी? या फिर उन्हें इसलिए अचानक ट्रांसफर किया गया कि जांच दल से बात न हो सके? प्रशासन पूरी तरह से राजनीतिक दबाव में सत्ताधारी पार्टी के दबाव में काम कर रहा है। जांच दल ने जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक को सुझाव दिया कि भयमुक्त वातावरण बनाने और फिर से विश्वास कायम करने के लिए उन्हें प्रभावित क्षेत्र को दौरा कर जनता से संवाद करना चाहिए। दोनो ने इस पर सहमति जताने के बाद भी प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने का आश्वासन नहीं दिया है।

Share:

कारगिल जंग में शामिल थी पाकिस्तानी सेना, पाकिस्तान ने पहली बार कुबूली युद्ध में अपनी भूमिका

Sat Sep 7 , 2024
नई दिल्ली: पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) ने पहली बार सार्वजनिक रूप से भारत के खिलाफ 1999 के कारगिल युद्ध (1999 Kargil War) में अपनी भूमिका को स्वीकार किया है. पाकिस्तान के डिफेंस डे (pakistan defense day) के मौके पर रावलपिंडी में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर (Pakistan […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved