• img-fluid

    शिवराज, महाराज और नाराज के रूप में बंट गई बीजेपी : दिग्विजय सिंह

  • May 08, 2023

    भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को तीन भागों में बंटा हुआ बताया है. उन्होंने कहा है कि शिवराज भाजपा, महाराज भाजपा और नाराज भाजपा के रूप में बीजेपी बट गई है. दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर ‘जन सेवा’ और ‘धन सेवा’ को लेकर भी बड़ा आरोप लगाते हुए परिभाषित किया है.

    पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लगातार बीजेपी पर तीखे हमले कर रहे हैं. वह पिछले कुछ दिनों से हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के पीछे पड़े हुए थे. अब उन्होंने एक साथ शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में मध्य प्रदेश बीजेपी का संगठन तीन भागों में बंट गया है.


    दिग्विजय सिंह के अनुसार, पहला भाग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाला है, जबकि दूसरा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ है. इसी तरह तीसरा मोर्चा ‘नाराज भाजपा’ का है, जो वर्तमान परिस्थितियों से दुखी है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि पहला और दूसरा भाग जनसेवा के स्थान पर धनसेवा में लगा हुआ है, जबकि नाराज भाजपा का धड़ा ही बीजेपी को सत्ता में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

    ‘शिवराज और महाराज मालामाल’- दिग्विजय सिंह
    दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि 20 साल में शिवराज बीजेपी मालामाल हो गई, जबकि महाराज बीजेपी 3 साल में मालामाल हो गई. इन सबके बीच नाराज बीजेपी एक बार फिर जनसेवा में जुटी हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने को लेकर नाराज भाजपा को क्रेडिट दिया है. उन्होंने कहा कि नाराज बीजेपी के लोग हैं जो दिन रात मेहनत कर सरकार बनाते हैं.

    ‘दिग्विजय सिंह के कारण ही कांग्रेस की सरकार गई’
    कृषि मंत्री कमल पटेल के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कारण मध्य प्रदेश में कांग्रेस की ऐसी दुर्दशा हुई है. पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कारण कांग्रेस सरकार गई थी और अभी भी दिग्विजय सिंह की वजह से ही एमपी में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. कमल पटेल ने कहा था कि कमलनाथ सरकार गिरने के पीछे भी दिग्विजय सिंह का हाथ है.

    Share:

    हुकुमचंद मिल जमीन विवाद: मिल श्रमिकों ने कहा हमें बगैर ब्याज के मुआवजा क्यों

    Mon May 8 , 2023
    इंदौर (Indore)। इंदौर में हुकुमचंद कपड़ा मिलों (Hukumchand Textile Mills) के 5 हजार से अधिक पूर्व कर्मचारियों को अपना बकाया वसूलने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि मिल की जमीन की नीलामी (land auction) तीसरी बार खरीदारों को आकर्षित करने में विफल रही है। जानकारी के लिए बता दें कि हुकमचंद मिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved