भोपाल । मध्यप्रदेश के नीमच में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti in Neemuch, Madhya Pradesh) के चल समारोह में BJP जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार का हाथ में तलवार थामकर उसे लहराते हुए डांस करते वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में डीजे की भक्ति मय धुन पर पवन पाटीदार को उनके समर्थक कंधे पर उठाकर झूम रहे हैं। जबकि नीमच में हनुमान जयंती चल समारोह (Hanuman Jayanti Running Celebrations) के दौरान जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा रखी थी।
इस वीडियो पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने ट्वीट कर सीएम शिवराज से सवाल किया है। “क्या हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस में ज़िला प्रशासन ने हथियार रखने की इजाज़त दी थी? क्या मप्र शासन ने धार्मिक जुलूस में हथियार ले जाने के बारे में कोई नियम बनाए हुए हैं?
क्या हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस में ज़िला प्रशासन ने हथियार रखने की इजाज़त दी थी?
क्या मप्र शासन ने धार्मिक जुलूस में हथियार ले जाने के बारे में कोई नियम बनाए हुए हैं?
क्या मुख्यमंत्री जी या मुख्य सचिव महोदय इस विषय में स्पष्टीकरण देंगे?@CMMadhyaPradesh @INCMP https://t.co/j7QoWfeZvH— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 18, 2022
दिग्विजय Digvijay Singh ने नीमच जिले के एक कांग्रेस कार्यकर्ता की ओर से जारी किया गया वीडियो भी रीट्वीट किया है। इसमें बताया गया है कि भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस में खुलेआम तलवार लहराते हुए नजर आ रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved