• img-fluid

    दिग्विजय ने खरगोन दंगों के लिए BJP को ठहराया जिम्मेदार, कहा- गरीब मुसलमान लड़कों से फिंकवाए पत्थर!

  • April 27, 2022

    नीमच । पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने एमपी के आखिरी विधानसभा क्षेत्र जावद के मोड़ी गांव से 2023 के विधानसभा चुनाव की रण भेरी बजा दी. वो भाजपा (BJP) के हार्ड कोर हिंदुत्व के सामने हिन्दू और दलित कार्ड चलते नज़र आए. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कांग्रेस (Congress) अगला विधानसभा चुनाव कमलनाथ की कप्तानी में ही लड़ेगी. साथ ही उन्होंने आरएसएस पर भी जमकर हमला बोला. खरगोन दंगों के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा हमारे से पास खबर यह है कि गरीब मुस्लिम लड़कों से भाजपा ने पत्थर फिंकवाती है. इसकी हम जांच करवा रहे हैं.


    पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह 26 अप्रैल की रात जावद के मोड़ी गांव पहुंचे. दलित बाहुल्य इस गांव में एक मेघवाल परिवार के यहां रात बिताई. जब उनके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता खाना लाये तो उन्होंने वह नहीं खाया बल्कि उस मेघवाल परिवार की रसोई में गए और वहां जो खाना बचा हुआ रखा था वो लेकर खाया. सुबह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने रामधुन पर पूरे गांव में प्रभात फेरी निकाली और फिर मोड़ी माता के प्रसिद्ध मंदिर पहुंचे. पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. पूजा – पाठ के बाद गांव में आम लोगो से बात की.

    बीजेपी पर संगीन आरोप
    पूर्व सीएम ने दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला और कहा कि बीजेपी का एजेंडा नफरत फैलाने का है. खरगोन दंगों पर कहा कि बीजेपी का मकसद हिन्दू – मुसलमानों को लड़ाओ दंगा कराओ है. उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे पास ऐसी भी सूचना है कि बीजेपी गरीब मुसलमान लड़कों से पत्थर फिंकवाती है. हम इस का पता लगा रहे हैं. इसकी मैंने अभी तक जांच नहीं की है. जो जानकारी आ रही है उसे मैं बता रहा हूं. मैं चेक कर लूंगा और फिर बात करूंगा.

    कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
    पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा एमपी में कांग्रेस अगला चुनाव कमलनाथ की कप्तानी में ही लड़ेगी. इस दौरान उन्होंने महंगाई का मुद्दा भी उठाया और पीडीएस चांवल घोटाले में भाजपा नेता सुनो तिवारी शामिल है. सरकार उसके घर पर बुलडोज़र क्यों नहीं चलवाती. उन्होंने कहा भाजपा गरीब का गल्ला खा गयी.

    Share:

    चाणक्य के अनुसार इन लागों से न करें लड़ाई , वरना मुसीबतों से हो सकता है सामना

    Wed Apr 27 , 2022
    नई दिल्ली। आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने नीति शास्त्र में जीवन से जुड़ी कई समस्याओं के समाधान का जिक्र किया है। कहते हैं कि चाणक्य नीति का पालन करने वालों को जीवन में कम ही कष्टों का सामना करना पड़ता है। चाणक्य की नीतियां आज भी प्रासंगिक हैं। चाणक्य को अर्थशास्त्री, राजनीति, शिक्षाविद व कूटनीति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved