• img-fluid

    बमोरी में मंत्री के प्रयासों से डिजिटल एक्सरे मशीन

  • July 21, 2023

    • जिला चिकित्सालय है सुविधा विहीन

    गुना। अब बमौरी विधानसभा के मरीज़ों को डिजिटल एक्सरे की सुविधा मिलने जा रही जो अभी जि़ला मुख्यालय स्थिति जि़ला चिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले मरीज़ों के लिए अब तक उपलब्ध नहीं है।प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के प्रयासों से पिछत्तर लाख रुपए की लागत वाली डिजिटल एक्सरे मशीन बमौरी स्वास्थ केंद्र पर स्थापित हो चुकी है,जिसकी टेस्टिंग चल रही है और कुछ ही दिनों में ये सेवा विधिवत प्रारंभ हो जाएगी।ये मशीन अभी तक के सबसे उन्नत डीआर सिस्टम तकनीक से कार्य करती है जिसके एक्सरे को देखने के लिए फि़ल्म की आवश्यकता नहीं होती है।इस मशीन द्वारा जो एक्सरे की आकृति बनती है उसे मोबाइल फ़ोन पर भेज कर कहीं भी देखा जा सकता है।यदि मरीज़ किसी अन्यत्र जगह किसी और चिकित्सक से परामर्श लेना चाहते हैं वो मोबाइल फ़ोन पर इसकी रिपोर्ट भेजकर दिखा सकते हैं।ये मशीन 360 डिग्री तक घूम कर एक्सरे ले सकती है।इस सुविधा के लिए बमौरी विधानसभा के नागरिकों ने पंचायत मंत्री सिसोदिया के प्रति आभार जताया है।

    करोडो के निर्माण कार्य का भूमिपूजन, लोकार्पण।
    पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के द्वारा गुरुवार को विधानसभा के भ्रमण के दौरान निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया उनमें-
    1.महूखान रोड का भूमि पूजन
    2. दोसपुर मगराना सड़क का भूमि पूजन 3. इमझरा में शासकीय प्राथमिक विद्यालय बाउंड्री वॉल का लोकार्पण 4. मगराना से सुमेर रोड का भूमि पूजन 5. गोपालपुर से श्यामपुर रोड का भूमि पूजन एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय श्यामपुर बाउंड्री वॉल का लोकार्पण 6. ग्राम खोकर में निवारी नदी के पुल का भूमि पूजन एवं खोकर से जमरा रोड का भूमि पूजन 7. लहरघाट में बांसखेड़ी रोड का भूमि पूजन एवं सिंध नदी पर सीढ़ी निर्माण कार्य का भूमि पूजन 8. ग्राम सागोरिया से पूनमखेड़ी रोड का भूमि पूजन 9. ग्राम खुटियाबद से धमनार रोड का भूमि पूजन एवं ग्राम खुटियाबद से जमरा रोड का भूमि पूजन ।
    निम्न निर्माण कार्य माननीय मंत्री जी के द्वारा अपनी विधानसभा क्षेत्र में किये जायेंगे । करोडो की सौगात देगे माननीय मंत्री जी बमोरी को ।

    Share:

    लेपटॉप योजना से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास सुदृढ़ होता है : रायसिंह मेवाड़ा

    Fri Jul 21 , 2023
    लेपटॉप लेने जनप्रतिनिधि एवं शिक्षकों ने मेधावी विद्यार्थियों को किया भोपाल रवाना आष्टा। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अपने प्रदेश के मेधावी छात्रों के प्रोत्साहन और आत्मविश्वास को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होगा उसके लिए लेपटॉप उपलब्ध कराने की घोषणा प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चैहान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved