नई दिल्ली। डिजिटल स्कैम (Digital scam) लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते कुछ महीनों में, बहुत सारी घटना हुई हैं, जिसमें पीड़ितों के बैंक अकाउंट (Bank Account) से लाखों और करोड़ों रुपए गायब हो गए हैं।
नोएडा का एक पूरा परिवार इस स्कैम का शिकार हो गया है। इसमें स्कैमर्स ने करीब 1.10 करोड़ रुपए का स्कैम कर दिया है। साइबर क्रिमिनल्स ने पीड़ित परिवार को 5 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर लिया था। नोएडा सेक्टर 19 के रहने वाले पीड़ित चंद्रभान पालिवाल के साथ ये घटना हुई है।
स्कैमर्स देते हैं धमकी
साथ ही, स्कैमर्स पालिवाल के परिवार को धमकी देता है और डिजिटल अरेस्ट होने की बात कहता है। कॉल पर रहने के साथ उन्हें कहा जाता है कि वह ये सुनिश्चित करें कि उनके फोन की बैटरी चार्ज है। क्योंकि कॉल कटने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए ऐसा करने से पहले उन्हें सतर्क रहना चाहिए। साइबर क्राइम डीसीपी प्रीति यादव कहती हैं कि स्कैमर्स की तरफ से पीड़ितों को ये विश्वास दिला दिया जाता है कि वह सरकार के समक्ष डिजिटल अरेस्ट में हैं। फ्रॉडस्टर कहते हैं, आधार कार्ड को CBI के पास भेज दिया गया है। इसकी जांच हो रही है। पीड़ित की पत्नी और बच्ची को भी इसकी मदद से टारगेट किया जाता है।
पीड़ित परिवार को साइकोलॉजी प्रेशर में डाल दिया गया था। साथ ही उन्हें धमकी भी दी जा रही थी। पालिवाल ने बहुत सारी ट्रांजैक्शन कर अमाउंट ट्रांसफर भी कर दिया था। साइबर क्रिमिनल्स ने पहले व्हाट्सऐप की मदद से कम्युनिकेशन किया था। अलग-अलग नंबरों की मदद से कॉन्टैक्ट किया गया था। पीड़ित परिवार कुछ भी समझने नहीं पा रहा था। कुछ समय बाद जब लगा कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है तो उन्होंने इसकी शिकायत साइबर क्राइम में की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved