कई विभागों की जानकारियां समाहित की प्रदर्शनी में, अलग-अलग काउंटर बनाए
इंदौर। इन्दौर (Indore) के स्वच्छता के सफर से लेकर यहां की सांस्कृतिक स्थिति और इतिहास के साथ-साथ सरकारी योजनाओं के बारे में तमाम जानकारियां डिजिटल प्रदर्शनी के माध्यम से प्रवासी भारतीयों को बताई जाएगी। इसके लिए बीसीसी में 6 काउंटर बनाए गए हैं, जिनमें तमाम जानकारियां समाहित की गई हैं और कुछ योजनाओं के वीडियो भी अपलोड किए गए हैं, ताकि प्रवासी भारतीय उन्हें देख सकें।
सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राहियों के साथ-साथ विभागों द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों का लेखा-जोखा डिजिटल प्रदर्शनी में समाहित किया गया है। नगर निगम अधिकारी महेश शर्मा (Municipal Officer Mahesh Sharma) के मुताबिक प्रदर्शनी में बनाए गए 6 काउंटरों को अलग-अलग नाम दिये गये हैं। इनमें नॉलेज फाउंटेन के साथ-साथ कई अन्य नामों के साथ-साथ पांच से बीस मिनट तक के वीडियो भी अपलोड किए गए हैं। इनमें 2017 से 2022 तक स्वच्छता के सफर से लेकर शहर के सांस्कृतिक इतिहास और यहां के पुरातत्व महत्व वाले स्थानों का उल्लेख करने के साथ-साथ वेस्ट से बेस्ट की कहानी बताई गई है कि किस प्रकार कबाड़ में फेंकी गई वस्तुओं से आकर्षक कलाकृतियों का निर्माण कर उन्हें शहर के प्रमुख चौराहों से लेकर उद्यानों में लगाया गया। निगम के अलावा कई अन्य विभागों की उल्लेखनीय उपलब्धियों को इसमें शामिल किया गया है। ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कभी कचरे के पहाड़ हुआ करते थे, जिन्हें एक योजनाबद्ध तरीके से न केवल खत्म किया गया, बल्कि ट्रेंचिंग ग्राउंड को इतना बेहतर बना दिया गया कि वहां आने वाला हर अतिथि तारीफ किए बिना नहीं रहता, इसकी भी वीडियो डाक्यूमेंट्री बनाई गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved