img-fluid

800 मंदिरों के डिजिटल दर्शन वेबसाइट पर होंगे

July 17, 2020


प्रदेश सरकार की योजना… खजराना गणेश मंदिर पहुंची इंजीनियरों की टीम, पंडितों से चर्चा की
इन्दौर। प्रदेश के चयनित प्रमुख 800 मंदिरों के डिजिटल दर्शन- वेबसाइट पर कराने की तैयारी अब प्रदेश सरकार कर रही है इस की योजना और तैयारी के संबंध में इंजीनियरों की टीम ने खजराना गणेश मंदिर में पहुंच कर भ्रमण किया और प्रमुख पुजारियों से चर्चा की ।
खजराना गणेश मंदिर के प्रमुख पुजारी पं. अशोक भट्ट ने बताया कि 800 मंदिरों में इंदौर के खजराना के अलावा प्राचिन रणजीत हनुमान मंदिर, बिजासन माता मंदिर, शनि मंदिर जूनी इंदौर, अन्नपूर्णा मंदिर के अलावा अन्य माता मंदिर और देवालयों के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर व ओंकारेश्वर, महेश्वरके मंदिरों को भी डिजिटल वेबसाइट में शामिल करने की योजना है यह वेबसाइट को भक्त अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर अपने-अपने आराध्य भगवान के दर्शन कर नियमित आरती-पूजन -अभिषेक घर बैठे ही देख सकेंगे। भोपाल से वेबसाइट कम्पनी के सत्यप्रकाश सिंह ने पूरे खजराना गणेश मंदिर का अवलोकन कर प्रदेश सरकार की योजना के संबंध में मंदिर के प्रमुख पुजारी व पंडितों से चर्चा की, कम्पनी के सदस्य अन्य मंदिरों का दौरा भी करेंगे। मंदिर में होने वाली आरतियों, पूजन और अभिषेक के टाइम-टेबल व लगने वाले समय को फिलहाल नोट किया गया है। जल्दी ही वेबसाइट कम्पनी के सदस्य सरकार की हरी झंडी मिलते ही अपने साजो सामान के साथ फिर दौरा करेंगे। संभवतया प्रयास यह भी रहेगा की वेबसाइट पर प्रत्येक मंदिर का प्राचिन इतिहास की जानकारी भी रहे। इस के लिए भी टीम जानकारी जुटा रहीं हैं ।
संक्रमण बढऩे से मंदिरों को खोलने की पूरी तैयारी धरी रह गई
अनलाक के बाद शहर के मंदिरों को खोलने की तैयारी प्रशासन और मंदिर प्रबंधन के द्वारा कर ली गई थी लेकिन इंदौर में एका एक बढ़ते कोरोना मरीजों के कारण सब तैयारियां धरी रह गई। मंदिरों के लिए गाइडलाइंस और नियम तय कर दिए गए थे। खजराना, रणजीत हनुमान मंदिर और बिजासन माता मंदिर परिसर में छह – छह फीट दूरी पर गोले भी भक्तों की कतारों के लिए आइल पेंट से बना दिए गए थे वहीं मंदिरों की घंटियों और लोहे की रेलिंग को कपड़े से बांध दिया गया था। लेकिन अब लगता नहीं कि इस माह में देवालयों के पट आम भक्तों के लिए खुल पाएंगे ।

Share:

डीजल की कीमत फिर बढ़ी , जानें अपने शहर में दाम

Fri Jul 17 , 2020
नई दिल्ली । एक दिन की राहत के बाद आयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक बार फिर डीजल का दाम बढ़ा दिया है। तेल कंपनियों ने आज जहां पेट्रोल की कीमतों को जस का तस छोड़ दिया वहीं डीजल की कीमतों में 15 से 17 पैसे की बढ़ोत्तरी कर दी। उल्लेखनीय है कि बीते चार दिनों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved