img-fluid

राहुल की यात्रा के बाद दिग्गी निकालेंगे प्रदेश में यात्रा

December 02, 2022

तैयार हो रही यात्रा की रूपरेखा, नर्मदा यात्रा जैसा हो सकता है स्वरूप

इंदौर, संजीव मालवीय। दिग्विजयसिंह एक बार फिर प्रदेश में बड़ी यात्रा की तैयारी कर रहे हैं। यात्रा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के कश्मीर पहुंचने के बाद शुरू होने की संभावना है। इसकी चर्चा वे अपने अत्यंत नजदीकियों के बीच कर चुके हैं। हालांकि यात्रा कैसी होगी इस बारे में उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन जिस तरह से नर्मदा पदयात्रा निकली थी उससे अधिक भव्य रूप से यात्रा की प्लानिंग है। नए साल में वे यात्रा से संबंधित जानकारी दे सकते हैं।


4 दिसम्बर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी। प्रदेश में यात्रा के दौरान दिग्विजयसिंह पूरी तरह से साथ रहे। हालांकि दिग्गी पूरे भारत में ही राहुल की यात्रा के साथ समन्वयक का काम कर रहे हैं। उनके पुत्र और पूर्व मंत्री जयवर्धनसिंह भी पूरे समय प्रदेश में यात्रा में साथ रहे हैं। इसी बीच दिग्गी ने संकेत दिए हैं कि वे भी अगले साल विधानसभा चुनाव के पहले एक यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे हैं। 2018 के पहले निकाली गई दिग्गी की नर्मदा परिक्रमा ने कांगे्रस के पक्ष में चुनाव परिणाम लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अब कुछ इसी तरह की यात्रा प्लान की जा रही है, ताकि कांग्रेस को चुनाव में उसका लाभ मिले। दिग्गी के नजदीकी इसकी रूपरेखा तैयार करने में लगे हैं, लेकिन अभी खुलकर कुछ नहीं कहा जा रहा है। यह तो तय है कि यह यात्रा भी प्रदेश में राजनीतिक प्रभाव जरूर छोड़ेगी।

 

Share:

E-Rupee Launched: पहले ही दिन हुआ 1.71 करोड़ का लेन-देन, इन चार बैंकों में मिलेगी ई-रुपये की सुविधा

Fri Dec 2 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के चार प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में डिजिटल रुपये के पायलट परीक्षण की शुरुआत कर दी है। प्रोजेक्ट के लिए चुने गए बैंकों की ओर से 1.71 करोड़ रुपये डिजिटल रुपये की मांग की गई। जिसमें चार बैंकों SBI, ICICI Bank, Yas Bank और IDFC […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved