नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) ने उपचुनाव (by-election) को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि BJP काम कम करती है और प्रचार ज्यादा करती है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Congress state president Kamal Nath) ने तीन महीने पहले से इसकी तैयारी शुरू कर दी थीं.
दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने उप चुनाव (by-election) की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पृथ्वीपुर(Prithvipur), जोबट(Jobat) , रैगांव(Raigaon) विधानसभा सीट (Assembly Seats) और खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Lok Sabha seat) पर उप चुनाव (by-election) होने हैं. उन्होंने बताया कि उप चुनाव (by-election) जीतने के लिए विधानसभावार जिम्मेदारी भी दे दी गई है. पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी और सूटबूट की सरकार है. सरकार दबाव में तब आएगी जब जनता सड़क पर उतरेगी. आज यह हालात बनने भी लगे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved