इंदौर (Indore)। राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह (Rajya Sabha member Digvijay Singh) आज शाम इंदौर आ रहे हैं। प्रदेश में चल रहे दौरे के तहत वे बड़वानी जिले के कार्यकर्ताओं की मीटिंग (Barwani district workers meeting) लेने पहुंचेंगे। इसके पहले वे महू में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। लंबे समय बाद दिग्विजयसिंह इंदौर आ रहे हैं। हालांकि वे संभाग में तीन दिन रहेंगे, लेकिन इंदौर में अभी तक कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। दिग्गी राजा आज शाम पौने 5 बजे दिल्ली से इंदौर फ्लाइट से एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत करने कांग्रेसी पहुंचेंगे। वे रात्रि विश्राम इंदौर में ही करेंगे। हो सकता है कि कांगे्रस के किसी पदाधिकारी के यहां भोजन करने पहुंचें।
कल सुबह वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ही मुलाकात करेंगे और उसके बाद महू जाएंगे, जहां पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार के भतीजे के विवाह समारोह में शामिल होंगे। वहां से वे बड़वानी रवाना हो जाएंगे, जहां संगठनात्मक बैठक रखी गई है। बड़वानी में ही संभवत: वे रात्रि विश्राम करेंगे और दूसरे दिन खरगोन के बोरावां पहुंचेंगे, जहां पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बादे वे इंदौर आकर दिल्ली रवाना हो सकते हैं या फिर वहीं से भोपाल जा सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved