img-fluid

टिकट मांगने गए अश्विन समर्थकों को दिग्गी ने उलटे पैर लौटाया

June 07, 2023

इन्दौर (Indore)। रेसिडेंसी कोठी पर अश्विन के लिए टिकट की पैरवी करने गए उनके समर्थकों को दिग्विजयसिंह ने उलटे पैर लौटा दिया। 3 नंबर में अश्विन जोशी और पिंटू जोशी आमने-सामने हैं। कल रेसिडेंसी कोठी पर अश्विन जोशी के साथ उनके समर्थक हनी पांडे, अंसाफ अंसारी, मुमताज खान, भूपेन्द्र सलूजा सहित 30 से 40 कार्यकर्ता दिग्विजयसिंह से मिलने पहुंचे थे। समर्थकों ने जब दिग्विजयसिंह से कहा कि इस बार भी अश्विन भाई को मौका मिलना चाहिए तो दिग्गी नाराज हो गए और सीधे कह दिया कि मैं टिकट देने वाला कौन?


टिकट तो प्रदेश अध्यक्ष तय करेंगे कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब अश्विन का टिकट तय किया गया था, तब मैं, नीखराजी, कमलनाथ, अश्विन और पिंटू बैठे थे और तय हुआ था कि अश्विन जीते या हारे, अगला टिकट तीन नंबर से पिंटू को ही देंगे। इस पर समर्थक अपने-अपने जवाब देने लगे, लेकिन दिग्गी ने सबको चुप कर दिया। बाद में समर्थक वहां से उलटे पैर रवाना हो गए।

Share:

चर्चित शहजाद लाला हत्याकांड में टीआई का गिरफ्तारी वारंट

Wed Jun 7 , 2023
कोर्ट ने वारंट तामीली के लिए एसपी को पत्र भी लिखा इंदौर (Indore)। शहर के लगभग 8 साल पुराने चर्चित शहजाद लाला हत्याकांड (Shahzad Lala massacre) में कोर्ट ने टीआई का गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने इस वारंट की तामीली के लिए एसपी को पत्र भी लिखा है। इस केस की सुनवाई एडीजे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved