img-fluid

कार में पत्नी का इंतजार करते रहे दिग्गी राजा

March 08, 2021

  • पत्नी मंच पर मुख्य अतिथि बनकर बैठी थीं तो दिग्गी ने कार में ही किया इंतजार



इंदौर। आमतौर पर दिग्विजयसिंह (Digvijaya Singh) जब भी इंदौर (Indore) आते हैं, उनके लिए छोटे से बड़े कार्यक्रमों में मंच पर कुर्सी होती है। कल एक कार्यक्रम में मंच पर उनके लिए कुर्सी नहीं थीं, लेकिन उनकी पत्नी अमृता सिंह जरूर वहां मुख्य अतिथि के बतौर थी। दिग्गी ने चलते कार्यक्रम में जाना उचित न समझा और अपनी कार में ही बैठकर पत्नी का इंतजार करते रहे।
दरअसल कल इंदौर प्रेस क्लब द्वारा महिलाओं का सम्मान समारोह और परिचर्चा का आयोजन किया गया था। इसमें अन्य महिला अतिथियों के साथ दिग्वियसिंह की पत्नी अमृतासिंह भी थीं। दिग्गी केा दूसरे कार्यक्रमों में जाना था तो वे पत्नी को प्रेस क्लब छोडक़र चले गए, लेकिन समय के पहले ही आ गए। मालूम पड़ा कि अभी कार्यक्रम में समय लगेगा तो वे बाहर ही अपनी कार में बैठकर पत्नी का इंतजार करते रहे। उन्हें कार्यक्रम में बुलाया भी गया, लेकिन वे नहीं गए। मौका पाकर कई कांग्रेसियों ने उनके साथ मोबाइल फोन से सैल्फी भी ले ली। बाद में अमृतासिंह कार्यक्रम समाप्त कर बाहर आईं और उनके साथ रवाना हुई।


Share:

Switzerland में Public place पर चेहरा ढंकने पर प्रतिबंध

Mon Mar 8 , 2021
ज्यूरिख। Switzerland में हुए एक जनमत संग्रह में 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले नकाब सहित सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा ढंकने पर प्रतिबंध का समर्थन किया है। रविवार को हुए जनमत संग्रह के जारी आंकड़ों के अनुसार 53.43 प्रतिशत लोगों ने सार्वजनिक स्थलों पर चेहरा ढ़कने पर प्रतिबंध लगाये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved