– ऐनवक्त पर जेल भरने का प्लान बदला
– ज्ञापन के बाद भी पहुंचती रही महिलाएं
इंदौर। कल एक बार फिर कांग्रेसियों (Congressmen) ने जोश दिखाया और कांग्रेसियों (Congressmen) पर लगातार हो रही एफआईआर तथा एक कांग्रेस नेता (Congress leader) को जिलाबदर करने के मामले में संभागायुक्त कार्यालय (Divisional Commissioner’s Office) पर प्रदर्शन (Demonstration) करने पहुंचे। हालांकि पूरा प्लान जेल भरने का था, लेकिन संभागायुक्त ने ज्ञापन ले लिया और कार्यकर्ता लौट गए। ज्ञापन के आखिर में दिग्गी ने खुद कांग्रेसियों (Congressmen) से जय-जय कमलनाथ ( Kamal Nath) का नारा लगवाया।
कांग्रेसियों ने 12 बजे संभागायुक्त कार्यालय पहुंचने की घोषणा की थी, लेकिन दोपहर डेढ़ बजे जिला प्रशासन (District Administration) के खिलाफ नारेबाजी शुरू करते हुए संभागायुक्त कार्यालय पर पहुंचे। कार्यालय के दूसरे गेट से उन्हें अंदर जाने दिया गया, लेकिन आगे ही भारी-भरकम पुलिस बल के साथ बैरिकेड्स लगा रखे थे। एमजी रोड पर जाम न हो, इसके लिए रैली को पत्थर गोदाम से गांधी हॉल (Gandhi Hall) के पिछले गेट से लाया गया। बावजूद इसके एमजी रोड (MG Road) पर लंबा जाम लग गया। निकलने के चक्कर में लोग गलियों में घुसे, लेकिन गलियां भी जाम हो गईं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh), पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव (Arun Yadav), पूर्व मंत्री बाला बच्चन (Bala Bachchan), सज्जनसिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) , जीतू पटवारी (Jitu Patwari), विजयलक्ष्मी साधौ, विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla), विशाल पटेल ( Vishal Patel) , महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल सहित स्थानीय नेताओं में विनय बाकलीवाल, सदाशिव यादव, सत्यनारायण पटेल, राजेश चौकसे, चिंटू चौकसे, प्रेमचंद गुड्डू आदि भी प्रदर्शन में पहुंचे थे।
केवल दिग्गी ने ही कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और आखिर में कांग्रेस (Congress) के सभी दिवंगत नेताओं के साथ-साथ सोनिया गांधी, राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगवाए तो आखिर में जय-जय कमलनाथ का नारा लगवाकर सबको चौंका दिया और कहा कि हमारे नेता कमलनाथ के नेतृत्व में हम सभी को इसी तरह एकजुट रहना है। दो नंबर से जिस तरह की भीड़ चिंटू चौकसे ने लाने के लिए कहा था, उससे ज्यादा भीड़ नजर आई और आंदोलन समाप्त होने के बाद भी अधिकांश महिलाएं पत्थर गोदाम वाले रोड से कमिश्नर कार्यालय की ओर आती दिखाई दीं। वहीं 11 बजे से कांग्रेस (Congress) के कई नेता अपने समर्थकों के साथ कमिश्नर कार्यालय पर इक_ा होना शुरू हो गए थे। हालांकि पुलिस प्रशासन ने बड़ी-बड़ी गाडिय़ां बुला ली थीं, ताकि कांग्रेसियों को जेल ले जाने की बात आए तो उन्हें भिजवाया जा सके, लेकिन प्रशासन ने ज्ञापन ले लिया और उसके बाद कांग्रेसी चुपचाप रवाना भी हो गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved