img-fluid

छात्र को थर्ड डिग्री देने वाले मकान मालिक के खिलाफ आज डीआईजी दफ्तर का घेराव

July 11, 2022

इंदौर। शहर के बाहर से पढ़ाई (study) करने आए छात्र (student) को बहाने से लेकर गए मकान मालिक (landlord) और उसके साथियों ने उसे एक कमरे में बंधक बनाकर रस्सी से बांध दिया और मुंह में कपड़ा ठूंसकर थर्ड डिग्री दी। मकान मालिक को संदेह था कि उसने उसके बेटे को धमकाकर उससे रुपए लिए हैं।  आज इस मामले में आदिवासी छात्र संगठन और हिंदू संगठन के लोग डीआईजी से शिकायत कर आरोपियों पर धाराएं बढ़ाने की मांग करने वाले हैं।


तेजाजी नगर थाने में मूल रूप से जोबट के रहने वाले छात्र ने रिपोर्ट लिखाई है कि वह पालदा में नाजिम खान के मकान में किराए से रहकर पढ़ाई करता था। परसों नाजिम अपने एक साथी के साथ उसे बकरा खरीदने के लिए नायता मुंडला लेकर गया और वहां एक कमरे में उसके हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंसकर टेप चिपका दी। इसके बाद गले में छुरी अड़ाकर कहा कि तूने मेरे बेटे को धमकाकर रुपए लिए हैं। उसका वीडियो भी बनाया और उससे यह बात कबूल भी करवाई। उसका एटीएम छीनकर उसका पिन नंबर भी लिया। बाद में छात्र उनके चंगुल से छूटकर आया और पुलिस के पास पहुंचा।

इस मामले में नाजीम खान के साथ आदिल खान, सद्दाम पटेल और सलमान पटेल पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और छात्र को लेकर घटना स्थल पर गए और सबूत जुटाए। बताया जा रहा है कि छात्र के साथ आदी छात्र संगठन और हिंदू समाज के लोग आज डीआईजी को ज्ञापन देने जाएंगे और आरपियों पर धाराए बढ़ाने की मांग करेंगे।

Share:

Hyundai Creta को टक्कर देने Maruti जल्द लॉन्च करेगी ये नई SUV

Mon Jul 11 , 2022
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देने के लिए अपनी जल्द लॉन्च होने वाली एसयूवी के ऑफिशियल नाम का ऐलान आज कर दिया है। इसे मारुति ग्रैंड विटारा नाम दिया गया है। कंपनी ने नई ग्रैंड विटारा के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। आप इसे 11000 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved