• img-fluid

    IAS जांगिड़ को सुरक्षा नहीं DIG कर रहे शिकायत की जांच

  • June 19, 2021

    • अभी तक भोपाल पुलिस के हाथ कुछ नहीं

    भोपाल। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) खरीदी में गड़बड़ी उजागर कर सुर्खियों में आए IAS अधिकारी लोकेश जांगिड़ (Lokesh Jangid) को अभी तक भोपाल पुलिस (Bhopal Police) की ओर से कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई है। पुलिस महानिदेशक (Director General of police) को भेजे शिकायती पत्र की जांच के लिए PHQ ने भोपाल डीआईजी इरशाद वलि (Bhopal DIG Irshad Wali) को जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि DIG को अभी तक जांच में कुछ नहीं मिला है और न ही जांगिड़ (Jangid) को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। DIG ने जांगिड़ (Jangid से मिलकर फोन कॉलर के संबंध में कुछ फिजिकल एविंडेंस (Physical Evidence) मांगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला है।
    जांगिड़ ने जांच अधिकारी से मांग की है वे सिग्नल (सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social Media Platform)से डाटा रिकवर (Data Recover) करवाएं। डाटा रिकवर (Data Recover) कराने के लिए PHQ को गृह विभाग से अनुमति लेनी पड़ेगी। पीएचक्यू (PHQ) सूत्रों के अनुसार अभी तक भोपाल पुलिस (Bhopal Police) ने सिग्नल से डाटा रिकवर (Data Recover)  कराने के लिए कोई मांग नहीं की है। सूत्रों के अनुसार आईएएस लोकेश जांगिड़ (IAS Lokesh Jangid) को जान से मारने की धमकी की शिकायत मिलने के बाद पीएचक्यू (PHQ) के आला अधिकारियों ने तत्काल शासन के संज्ञान में यह मामला लाया गया। इसके बाद राज्य शासन के निर्देश पर पीएचक्यू (PHQ) ने इस मामले की जांच डीआईजी को सौंपी। DIG ने जांगिड़ से मिलकर शिकायत के संंबंध में पूछताछ भी की। हालांकि अभी तक जांगिड़ को किसी तरह की अतिरिक्ति सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है। IAS को जान से मारने की धमकी की शिकायत के बाद पीएचक्यू (PHQ) से लेकर मंत्रालय तक चर्चाओं का दौर गर्म है।

    इस तरह मिली आईएएस को धमकी
    आईएएस लोकेश कुमार जांगिड़ को फोन पर धमकी मिली है। आरोपी ने गुरुवार रात 11: 49 बजे फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल कर जांगिड़ को छह महीने की छुट्टी पर जाने को कहा है। कॉलर ने कहा ‘तू जानता नहीं है कि तूने किससे पंगा लिया है। अगर तुझे जान प्यारी है, तो मीडिया से बात करना और लिखना बंद कर दे। तू अपने बच्चे की भी खूब फोटो डालता है। कल से छह महीने की छुट्टी पर चले जाओ।

    शासन चाहेगी तभी सिग्नल से मिलेगा डाटा
    आईएएस लोकेश जांगिड़ ने शिकायत में कहा है कि उन्हें सिग्नल के जरिए कॉल आया। सिग्नल से अज्ञात कॉलर का नंबर पूरा नहीं आता है। भोपाल पुलिस ने उन्हें जांच में मदद का भरोसा दिया है। डीआईजी ने गृह विभाग को पत्र लिखकर सिग्नल से डाटा एक्सेस करने का भरोसा दिलाया है। हालांकि इस दिशा में पलिस आगेे नहीं बढ़ी है।

    एसोसिएशन ने जांगिड़ से खुद को अलग किया
    आईएएस एसोसिएशन ने खुद को लोकेश जांगिड़ मामले से अलग कर लिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत केसरी के अनुसार जांगिड़ का व्यवहार उचित नहीं है। ऐसे में एसोसिएशन ने खुद को अलग कर लिया है। जांगिड़ को कई वरिष्ठ अधिकारियों ने समझाने की कोशिश भी है, कि वे उचित फार्म पर अपनी बात रखें।

    मप्र में किसी को खतरा नहीं: वीडी
    आईएएस जांगिड़ को फोन पर धमकी मिलने और डीजीपी से सुरक्षा की मांग पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मप्र में किसी को कोई खतरा नहीं है। हर कोई यहां निडर होकर रह सकता है। शर्मा ने कहा कि मप्र की धरती से डकैत, गुंड़े-बदमाश खत्म कर दिए हैं। किसी को किसी से डरने जरूरत नहीं है।

    सुरक्षा दे सरकार : दिग्विजय सिंह
    पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को पत्र लिखकर कहा है कि आईएएस जांगिड़ को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार उजागर करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। भाजपा के सांसदों ने भी जांगिड़ के कार्यों की सराहना की है। उन्हें तत्काल सुरक्षा मिलनी चाहिए।

    सिग्नल पर बतियाते हैं आईएएस
    अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी आपस में सिग्नल पर ही बतियाते हैं। कई वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा में यह बात सामने आई कि सामान्य कॉल एवं मैसेजिंग के मुकाबले सिग्नल पर फोन टेप का खतरा नहीं रहता है। मप्र आईएएस एसोसिएशन का भी निजी ग्रुप सिग्नल पर है। जिस पर जांगिड़ ने एसोसिएशन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। तब उन्हें ग्रुृप से बाहर कर दिया था। जांगिड़ ने डीजीपी केा भेजी शिकायत में यह भी दावा किया है कि सिग्नल ग्रुप से ही किसी साथी ने उनकी चैट को वायरल किया था।

    Share:

    केंद्र के न्योते के बाद कश्मीर में सियासत गर्म, महबूबा ने बुलाई बैठक

    Sat Jun 19 , 2021
    श्रीनगर। जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu Kashmir) की सभी पार्टियों के नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ बैठक करने का बुलावा मिलने के बाद कश्‍मीर में सियासत गरमा गई है। पीडीपी इस मसले पर चर्चा करने के लिए रविवार को एक बैठक करेगी। पीडीपी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने शनिवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved